किसी भी कीमत पर अवैध आरामशीनो को चलने नहीं दिया जायेगा -दारासिंह चौहान

0
176

मिन्नतुल्लाह
अम्बेडकरनगर।किसी भी तरह की अवैध आरामशीनो को चलने नहीं दिया जायेगा बूचड़ खानो की तरह इनको भी अभियान चलाकर बन्द कराया जायेगा।जब प्रदेश के मुखिया ही एक्शन में है तो समझ लीजिये पूरी सरकार एक्शन में है।किसी भी तरह अवैध रूप से पेड़ो को कटने नहीं दिया जायेगा।
उक्त उक्त बाते प्रदेश सरकार के वन मंत्री दारासिंह चौहान ने लखनऊ से मऊ जाते समय अकबरपुर सर्किट हॉउस में पत्रकारो से बात करते हुए कही इस मौके पर वन मंत्री श्री चौहान ने कहा की पूरे प्रदेश में जो भी अवैध आरा मशीने चलाई जा रही है उन्हें बूचड़ खानो की तरह अभियान चलाकर बन्द किया जायेगा साथ ही जो भी अवैध आरा मशीन चलाते पकड़े जायेंगे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी अवैध रूप से किसी भी आरा मशीन व पेड़ो की कटान को चलने नहीं दिया जायेगा।वन मंत्री श्री चौहान ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा की सभी लोग सरकार की मंशा को समझ चुके है जब प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ही एक्शन में है तो समझ लीजिये पूरी सरकार एक्शन में है किसी भी गलत कार्य को बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
ज्ञात हो की जनपद अम्बेडकरनगर में अवैध आरामशीनो का जाल बिछा हुआ है जिससे अधिकारियो की अच्छी कमाई हो रही थी और समाजवादी पार्टी की पाँच साल की सरकार में अधिकारियो के संरक्षण में अवैध आरामशीनो की बाढ़ आ गई थी जिसको रोकने की हिम्मत अभीतक कोई भी अधिकारी नहीं कर सका है लेकिन आज वन मंत्री के निर्देश के बाद उक्त अवैध आरामशीनो के खिलाफ कार्यवाही होने की उम्मीद दिखाई पड़ रही है अब देखना यह है की समाजवादी पार्टी की मानशिकता से ग्रस्त यह अधिकारी नई सरकार के मंत्री की मंशा के अनुरूप कार्य करते है या फिर अपने पुराने रवैय्ये पर ही कायम रहते है यह देखना अभी बाकी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here