किसी गरीब बेटी की शादी के लिए—–

0
214
MINNATULLAH———-
समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा द्वारा आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह में सात जोड़े बंधे परिणय सूत्र में 
विगत कई सालो से किया जा रहा है सामूहिक विवाह का आयोजन
अम्बेडकरनगर।टाण्डा नगर के नेहरूनगर स्थित मेला गार्डन भव्य मैदान में आज साम्प्रदायिक सौहार्द का दिलचस्प नजारा उस समय दिखाई पड़ा जब एक जगह पर पहले रोजा इफ्तार और बाद में सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन नगर के प्रमुख समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा द्वारा कराया गया जिसमे जनपद की नौ निर्धन गरीब बालिकाओ का विवाह उनके धर्मानुसार रीती रिवाज़ के साथ भव्य माहौल में सम्पन्न कराया गया इस मौके पर मेला गार्डन मैरिज लान को दुल्हन की तरह सजाया गया था इस भव्य माहौल को देखकर दूल्हा व दुल्हन दोनों के परिवार वाले फूले नहीं समां रहे थे इतनी भव्य सजावट देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता था की यह गरीब बेटियो की शादी है ।इस सर्वधर्म सामूहिक विवाह के मौके पर आयोजक समाजसेवी  धर्मवीर सिंह बग्गा ने कहाँ की अब किसी गरीब माँ बाप को बेटियों की शादी के लिए साल भर का इन्तेजार नहीं करना पड़ेगा अब जैसे ही दो या तीन बेटियां इकठ्ठा होगी उनके हाथ पीले कर दिए जायेंगे अब साल में दो से तीन बार इस सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा सकेगा क्योकि यह मेला गार्डन मैरिज लान इन्ही गरीब बहन बेटियो की सेवा के लिए बना है यहाँ किसी गरीब बेटी की शादी के लिए कोई पैसा नहीं लिया जायेगा बल्कि दिया जायेगा ।
         श्री धर्मवीर सिंह बग्गा ने कहा की आज के इस सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सबसे बड़ी ख़ुशी यह है की ईश्वर मुझसे ऐसा कार्य ले रहा है जो दुनिया में क्या हर धर्म में सबसे पुण्य कार्य है और इस पुण्य कार्य के लिए ईश्वर ने मुझे चुना है क्योकि मेरे साथ रहने वाले लोग एम एल ए बन गए एम एल सी बन गए और मंत्री तक बन गए यहाँ तक की हम लोग जिनके साथ रहते थे वह इस प्रदेश के मुख्यमंत्री बनकर पूरा प्रदेश सम्भाल रहे है हमने जिनको खाना खिलाया जिनको कपड़े खरीद कर दिया और जिसे पढ़ाया वह जज  की कुर्सी पर बैठे है हमारे साथ पढ़ने वाले लोग डी एम व एस पी बनकर प्रशासन सम्भाल रहे है लेकिन मुझे विश्वास है ईश्वर ने मुझे इसी नेक कार्य के लिए बनाया है और मै उसे पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करता रहूँगा और मुझे इस बात की ख़ुशी है की जहाँ लोग एक बहन व बेटी के लिए तरसते है वही मेरे पास आप लोगो के आशीर्वाद से सैकड़ो बहन व बेटिया है ।
                सर्वधर्म सामूहिक विवाह जैसे शुभ कार्य से मेला गार्डन मैरिज लान का शुभारम्भ किया गया था और उसे गरीब बहन बेटियो को समर्पित किया जा चुका है । कभी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बहुत खास रहे व प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ रहने वाले समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की प्रेणना से इस सर्वधर्म सामूहिक विवाह की शुरुआत आज से लगभग 12 वर्ष पूर्व उस समय शुरू करने का प्रण किया जब अपने परममित्र विशाल वर्मा के एम एल सी चुनाव में वोट मांगने के लिए फैज़ाबाद जनपद के एक गाव में पहुँचे वहाँ पर बेटी की शादी करने के लिए चन्द रूपए से लाचार एक व्यक्ति को देखकर इनकी आँख भर आई और वहीँ से इन्होंने प्रण किया की सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा ताकि लोग बेटियो को बोझ न समझे और तभी से इस सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाने लगा और लगभग 10 वर्षो में समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने 560 गरीब बहन बेटियो के हाथ पीले कर चुके है ।
      सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करने वाले समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा की तरफ विभिन्न क्षेत्रो में जनपद का नाम रोशन करने वाली कई हस्तियों को सम्मानित किया गया। एक ही छत के नीचे आई सात-सात बारातों का भव्य स्वागत श्री बग्गा के अतिरिक्त पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा, महंत चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, रघुनाथ यादव, शकील अंसारी आदि ने किया। खूबसूरत अंदाज़ में सजे मंच पर गायत्री प्रथा के अनुसार सातों जोड़ों की शादियां कराई गई जिन्हें समाज के हर वर्ग के लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। भव्य कार्यक्रम का शानदार संचालन अधिवक्ता अजय प्रताप श्रीवास्तव ने बड़े ही निराले ढंग से किया तथा उक्त अवसर पर अयोध्या गुरुद्वारा के महंती संत बाबा महेंद्र सिंह, सरदार परमजीत सिंह, शेष कुमार, सैय्यद कैंसर, एडीजे रणंजय वर्मा, रमेश गुप्ता, आनंद अग्रवाल, मो.शाद सिद्दीकी, सैय्यद कसीम अशरफ, अज़रा सुल्ताना, रामकेश वर्मा, सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा सहित हज़ारों लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। विवाह कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों के लिए भोजन की पूर्ण व्यवस्था की गई थी जिसके लिए कई दर्जन सेवादार लागाये गए थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here