किदवई नगर थाना सपा के गुंडे माफियाओ के कब्जे में

0
265
किदवई नगर थाना सपा के गुंडे माफियाओ के कब्जे में
कानपुर- समाजवादी पार्टी को जनता ने सत्ता से बाहर कर दिया है लेकिन इसके माफिया कार्यकर्ताओ का थाने पर पूर्ण रूप से बोलबाला है कार्यकर्त्ता की दबंगई और गुंडई से शरीफ आदमी परेशान है कोई भी उनके खिलाफ आवाज़ भी नहीं उठा सकता जो भी आवाज़ उठाता है उसकी आवाज़ को कुचल दिया जाता है यह सपाई गुन्डो को अधिकारियों का आशीर्वाद प्राप्त है योगी सरकार द्वारा भय मुक्त समाज बनाने का सपना औंधे मुंह गिर पड़ा है इसी से सम्बंधित थाना किदवई नगर की एक घटना सामने आई है जूही सफ़ेद कॉलोनी निवासी मोहम्मद इम्तियाज पेशे से कारोबारी है वह जनता में काफी लोकप्रिय भी है दिनांक 9-3-2018 को गाड़ी खड़ी करने को लेकर गुलाम हैदर के पुत्र मंटू और शालू विवाद करने लगे विवाद इस हद तक पहुँच गया कि मारपीट होने लगी इसके बाद मंटू और शालू मोहम्मद इम्तियाज के घर के अन्दर घुस गए और मारपीट करने लगे यहाँ तक कि मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी को भी नहीं बक्शा इम्तियाज के पुत्र अनस इम्तियाज को भी लाठी और डंडो से पिटाई की घटना की फरियाद लेकर मोहम्मद इम्तियाज थाना किदवई नगर गए तो उनसे बदतमीजी की गयी और उनके लड़के को हवालात में भेजने की धमकी भी दी |
इसका मुख्य कारण यह है कि गुलाम हैदर का तीसरा लड़का सैफ किदवई नगर थाने का बड़ा दलाल है उसी के माध्यम से रोजाना किदवई नगर थाने की आमदनी होती है | रोज नये नये केस लाकर थाने से कमीशन लेता है इन गुंडे माफियाओ को पुलिस का पूर्ण रूप से संरक्षण प्राप्त है कोई भी इनके खिलाफ आवाज़ नहीं उठा सकता जो भी आवाज़ उठाता है उसको हवालात में डलवा देते है इससे सिद्ध हो जाता है कि किदवई नगर थाना सपा के गुंडे माफियाओ के कब्जे में है | अगर बड़े अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान न दिया तो स्थिति और भी विस्फोटक हो जाएगी यहाँ का एक सिपाही सपा तथाकथित कार्यकर्त्ता के साथ प्रेम व्यवहार रखता है इसी कारण इस थाने पर इन माफियाओ का दबदबा है |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here