Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeकानपुर देहात -लापरवाही के चलते नवजात शिशुओं को लाभ नही मिल पा...

कानपुर देहात -लापरवाही के चलते नवजात शिशुओं को लाभ नही मिल पा रहा

कानपुर देहात नवजात शिशुओं के रखरखाव के प्रति गम्भीर प्रशासन ने सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट , यानी एसएनसीयू योजना अप्रैल 2016 से चालू की गयी थी  जिसका बजट भी आवंटित होगया था लेकिन जिला अस्पताल की लापरवाही के चलते इस योजना का लाभ जनपद मे नही मिल सका। वही सीएमएस डा. अर्चना श्रीवास्तव ने धनराशि न होने व डाक्टरों के अभाव मे इस योजना के संचालन मे समस्या बतायी जबकि सीएमओ डा.अनीता सिह ने बजट के बारे मे बताया कि सितम्बर माह मे 21,96,400 रूपये जिला अस्पताल को भेजा जा चुका है वही बाल रोग विशेषज्ञ के मामले डा. नीलिमा थैगल, अवधेश कुमार, नीतू रावत गुप्ता तीन डाक्टर भी है इस मामले मे कई निर्देश जारी किये गये है। लापरवाही के चलते नवजात शिशुओं को लाभ नही मिल पा रहा बजट होने के बावजूद बिना लाभ दिये क्लोजिग की कगार पर है। जिला प्रशासन भी लापरवाह स्वास्थ्य विभाग पर भी ध्यान दे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular