कांग्रेस जनों द्वारा राष्ट्र में सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति हेतु देशव्यापी उपवास

0
310

मथुरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में शहीद स्मारक स्थित पूज्य महात्मा गांधी बापू जी की प्रतिमा पर कांग्रेस जनों द्वारा राष्ट्र में सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति हेतु देशव्यापी उपवास किया जिसकी अध्यक्षता शहर अध्यक्ष आबिद हुसैन व जिलाध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया ने की जिला अध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया शहर अध्यक्ष आबिद हुसैन ने उपवास कार्यक्रम में कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं दलित वर्ग अल्पसंख्यक समुदाय व अन्य वर्ग के लोगों में केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की समर्थित पार्टी द्वारा खाई पैदा की जा रही है कांग्रेस पार्टी ने  देश की आजादी मैं महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है जिसमें सभी धर्म वर्ग एवं जाति के लोगों ने भाग लिया था कांग्रेस पार्टी सभी धर्म वर्ग का सम्मान करती है एवं समाज में बांटने की इन लोगों की नीति को सफल नहीं होने देगी कांग्रेस पार्टी भाईचारा बनाने के लिए प्रत्येक वर्ग और धर्म में सम्मान सुरक्षित एवं भाईचारा बनाए रखने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी आज हम सब लोग इस बात के लिए संकल्प लेते हैं कि देश में भाईचारा बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ यदि कांग्रेस को सड़कों पर आना पड़ा सड़कों पर भी आएंगे हम कांग्रेस जन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मानीय राहुल गांधी जी के निर्देश एवं देश के संविधान में पूर्ण रुप से विश्वास करते है कांग्रेस जनों ने सभी धर्म वर्ग एवं जाति के लोगों से अपील की कुछ लोग 2019 के चुनाव का लाभ लेने के लिए जातीय विभाजन का प्रयास कर रहे हैं आप लोग समझदार हैं

इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहें एवं भाईचारा बनाए रखे उपवास कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस जनों में सर्व विनोद शर्मा विनेश सनवाल विक्रम बाल्मीकि उमेश भारद्वाज मनोज गौड़ मनोज सक्सेना मो.तौफीक हाजी सलीम शाह मोहन सिंह नीलम कुलश्रेष्ठ शालू अग्रवाल तिलक वीर चौधरी यतेंद्र मुकद्दम नूतन बिहारी पारीक निजामुद्दीन खान लियाकत कुरेशी खेमचंद शर्मा अशोक शर्मा आसिफ कुरैशी श्याम बिहारी पालीवाल महेंद्र मंगला अब्दुल कलाम सुरेश सक्सेना बृज किशोर गोस्वामी डॉ राणा प्रताप राहुल अरोरा अरुण गौतम बंटी संजय चतुर्वेदी मंगल यादव सुनील उपाध्याय महावीर शर्मा आर के मेस्सी हाजी निजामुद्दीन खान जावेद आलम विनोद खंडेलवाल अशोक सैनी दीपक सैनी एड.इंद्रजीत गौतम ऋषि कुमार शर्मा देवेंद्र भटनागर चौधरी भाव सिंह तपेश गौतम महेश महावर राजकुमार राजू फारुकी रोहतांग सिंह नारायण सिंह यादव बबलू बाल्मीकि अर्जुन यादव गंगा राम मौर्या हारून कुरैशी अनिल कुमार रजक अनीता चावला धर्मेंद्र कुशवाहा सलमान कुरेशी सागर माहौर देवेंद्र कुमार लल्ला दिलीप बर्मा चिराग उद्दीन शिवचरण मौर्या लता शर्मा राम कुमार अजय कुमार श्याम लाल शर्मा तोताराम अग्रवाल दिनेश दीक्षित पंकज गौड़ मोहन गोला प्रखर चतुर्वेदी प्रणव अवस्थी अरुण गौड़ भंवर सिंह मानिक मुकेश अग्रवाल आकाश बाल्मीकि ज्ञानेश्वरी राकेश कुमार बच्चू सिंह अनाम धन्य तिवारी रामबाबू शर्मा महेश चतुर्वेदी सुग्रीव सिंह मुरारी माहौर रमेश अग्रवाल अनिल चतुर्वेदी आदि कांग्रेस जनों ने उपवास कार्यक्रम में भाग लिया|

https://www.youtube.com/watch?v=EDLtmFX4w9o

शहीद कुरैशी की रिपोर्ट 


अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here