क़ायम इमाम ने पूरे परिवार का नाम रौशन किया
लखनऊ। लेडी $फातिमा स्कूल अलीगढ़ के छात्र क़ायम मेंहदी ने 98 प्रतिशत नम्बर लाकर अपने स्कूल का ही नहीं बल्कि पूरी क़ौम का सिर $फख्ऱ से ऊंचा किया। ख़ास बात यह रही कि क़ायम हिन्दी में 100 में 100 नम्बर लाये जिसमें सामन्यता: कहा जाता है कि पूरे नम्बर नहीं मिलते। क़ायम के पिता सैयद जिया इमाम अलीगढ़ भारतीय जीवन बीमा निगम में डेवलपमेंट आफि़सर के पद पर कार्यरत हैं और मां लाईक़ फ़ातिमा इसी शहर-ए-लखनऊ के अपने ज़माने के नामी शायर अता हुसैन ”अता लखनवीÓÓ की पोती हैं।
क़ायम से जब पूछा गया कि इस कामयाबी का राज़ क्या है तो उन्होंने बड़ी सादगी से कहा कि बहुत आसान! बस आप जब पढ़ाई करें तो बस पढ़ाई करें, उन्होंने कहा कि हम इंजीनियर बनना चाहते हैं ज़ाहिर है किसी बड़ी शह को हासिल करने के लिये ज़्यादा मेहनत भी करनी पड़ती है वह हमनें भी की, और वह हम इसलिये भी कर पाये कि हमारी मां ने कुछ और करने का हमें मौक़ा ही नहीं दिया उन्होंने हमारी कामयाबी के लिये अपने सारे शौक़ की तिलांजलि दे दी और हमें पढऩे का पूरा मौक़ा $फराहम किया।
क़ायम को मुबारकबाद देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां जहां ख़बर पहुंच रही है वहां से मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो जाता है उसकी वजह यह है कि क़ायम रह तो अलीगढ़ में रहे हैं लेकिन उनके दादा सैयद रज़ा इमाम छपरा बिहार में रहते हैं और ननिहाल लखनऊ है इसलिये सभी तरफ़ से मुबारकबाद का सिलसिला जारी है।
Also read