Monday, September 22, 2025
spot_img
HomeMarqueeकरंट लगने से कारीगर की मौत

करंट लगने से कारीगर की मौत

PANCHDEV YADAV——————- 

करंट लगने से कारीगर की मौत

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुजासा गांव के पास रोड पर अवैध तरीके से चल रही नमकीन दालमोट की फैक्ट्री में लटके तारों से करन्ट लगने से एक कारीगर युवक की मौत हो गयी। वहीं फैक्ट्री मालिक मामले को दबाने में लगे हुए हैं।

मृतक का नाम कौशल पुत्र गयादीन बताया जा रहा है फैक्ट्री मालिक विशाल गुप्ता निवासी इटौंजा और सुऐब निवासी मुजाश है जो की पार्टनरिप मे अवैध नमकीन फैक्ट्री चला रहे थे। जिसमे काम करने के लिए विशाल गुप्ता अपने क्षेत्र के मजदूर लाते थे। उन्हीं में से ग्राम उमरावा,लालपुर इटौंजा निवासी कौशल पुत्र गयादीन सोमवार को फैक्ट्री मे काम कर रहा था तभी भठठी बंद हो गयी तब कौशल ने खराब पड़े मेन स्विच का कटआउट निकालकर फ्यूज बांधकर लगाया तभी वह करेंट की चपेट में आकर तार से चिपक गया। जैसे तैसे छुड़ाकर साथ मजदूर उसे गंभीर अवस्था में सीएचसी ले गये जहॉ डाक्टरों ने उसे मृतक घोशित कर दिया।
पोल्ट्री फार्म नहीं चला तो बना दिया अवैध नमकीन कारखाना
स्थानीय सूत्रों की मांने तो लगभग दो वर्ष पहले मुजासा गांव के कोटेदार सुऐब अहमद ने टीनसेट डालकर दो हजार स्कवायर फिट में एक पोल्ट्री फार्म खोला था जिसमें कुछ समय तक उत्पादन होता रहा बाद में घाटा होने पर मुर्गी पालन का काम बंद करके गुपचुप रूप से इंटौजा निवासी विशाल गुप्ता की साझेदारी में बिना रजिस्टेंशन के मिल्क पुटीन,दालमोट,लडडू बूंदी बनाना शुरू कर दिया ।और लखनऊ व उससे बाहर दुकानों पर सप्लाई शुरू कर दी।
मानक के अनुरूप नहीं था बिजली कनेक्शन
नमकीन कारखाने में सुऐब ने अपने नाम से दो किलोवाट का बिजली कनेक्शन लेकर सुरक्षा मानको को स्तरहीन अस्थायी वायरिंग कराकर काम चला रहे थे। जिसमें न तो अग्निशमन विभाग से लाइसेंस लिया गया था और न ही श्रम विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र लिया गया था। साथ ही आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए जरूरी सुरक्षा उपाय किये गये थे। इन्हीं स्थितियों में एक मजदूर की जान चली गयी।
सूत्र बतातें हैं कि करंट की चपेट में आने पर कौशल को बचाने के लिए साथ के मजदूरों ने सीधे खम्भे से तार नोचा तब जाकर कारखाने में बिजली आपूत्रि बंद हो सकी। तब तक कौशल की मौत हो चुकी थी। फिर भी साथी मजदूर कौशल को लेकर सीएचसी ले गये जहां डाक्टरों ने मृत बताकर इन्ट्री करने से इंकार करते हुए वापस भेज दिया। मामले को दबाने के लिए घरवालों को खबर देकर आनन फानन में शव को पैतृक गांव भेज दिया गया।

https://www.youtube.com/watch?v=kMFCjzj29nE&t=1s


अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadh news सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular