कट्टर हिंदुत्व पर लगा विराम, मुस्लिमो ने योगी का किया स्वागत-रिपोर्ट…मनव्वर रिज़वी

0
262
होली शोभा यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय ने पहनाई माला, योगी को दी होली की बधाई————–
गोरखपुर। योगी आदित्यनाथ को कट्टर छवि वाला हिन्दू नेता माना जाता रहा है लेकिन आज एक ऐतिहासिक घटनाक्रम में सदर सांसद योगी आदित्यनाथ का मुस्लिम समुदाय द्धारा रेती के पुल पर माला पहना कर ज़ोरदार स्वागत किया गया। बताते चलें कि होली के अवसर पर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली जाती है । जब यात्रा रेती के पुल पर पहुंची तो यहाँ पर वकील अहमद ने माला पहना कर उनका स्वागत करते हुए गंगा जमुनी तहज़ीब की एक नई बुनियाद रख कर योगी के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के दावे को और भी मजबूती प्रदान की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खुनीपुर, अस्करगंज और आस पास के मुस्लिम युवा इकठ्ठा थे। इस मामले में जानकारों का कहना है की यह घटना योगी के राजनैतिक जीवन में एक टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है क्योंकि योगी को एक कट्टर हिंदुत्ववादी नेता के रूप में जाना जाता रहा है और आज मुख्यमंत्री के पद की दौड़ में कही न कही उनकी कट्टरता आड़े आ रही थी। पिछले कुछ वर्षों में गोरखपुर में होली के पर्व बहुत संवेदनशील माना जाता रहा है और ऐसे में मुस्लिम समुदाय की यह पहल न केवल अमन शांति की मिसाल बनेगी बल्कि यह प्रयास निश्चित रूप से योगी के सर्वमान्य नेता की छवि को निखारने का काम करेगा।
रिपोर्ट…मनव्वर रिज़वी
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here