कंगना ने आखिरकार सबको दे ही दिया करारा जवाब

0
115
देखे पूरी खबर————– 
मुंबई। हाल ही में खत्म हुए आईफा अवॉर्ड समारोह में हुए करण जौहर, सैफ अली खान और वरुण धवन ने ‘भाई-भतीजावाद’ को लेकर कंगना राणावत पर तंज कसा था। बस इसके बाद से ही इस विषय पर बहस होना शुरु हो गई। जब लोगों ने इनकी आलोचना करनी शुरु की तो इन तीनों ने माफी मांग ली पर लगता है ये बहस अभी लंबी चलने वाली है। शुक्रवार को सैफ ने इस विषय पर पत्र लिख कर सोशल मीडिया और मीडिया के साथ ही जेनेटिक्‍स तक को जोड़ा। अब तक इस मामले पर चुप रहने वाली कंगना ने आखिरकार सबको करारा जवाब दे ही दिया।
 कंगना ने एक पत्र लिखते हुए सैफ अली खान के ओपन लेटर का शानदार जवाब दिया। उनका पत्र एक अंग्रेजी अखबार में छपा है। उन्होंने लिखा,’ पिछले कई दिनों से नेपोटिज्‍म पर काफी बहस हो रही है। आज मैने देखा कि सैफ ने भी इस विषय पर एक पत्र लिखा है। उसमें लिखा था कि सैफ ने मुझसे माफी मांग ली पर ये मेरा अकेले का विषय तो है नहीं। सैफ ने इसके लिए जेनेटिक्‍स का उदाहरण भी दिया पर वे ये भूल गए कि अगर ऐसा होता तो वे अभी तक किसान ही होती।
 कंगना ने इसके लिए विवेकानंद, आइंस्‍टाइन और शेक्‍सपीयर का उदाहरण भी दिया। इस लेटर में उन्होंने करण पर भी निशाना साधा। कंगना ने कहा कि कुछ दिनों पहले करण ने इस विषय पर बहुत कुछ लिखा था पर उनके लेटर में टैलेंट का नाम नहीं था।
 आपको बता दें कि सैफ ने भी हाल ही में लेटर लिखा था। जिसमें उन्होंने लोगों की समझ पर ही सवाल उठाया था। इससे पहले इसी विषय पर कंगना और करण जौहर के बीच जोरदार बहस देखने को मिली थी। कई दिन तक सोशल मीडिया पर ही ये सवाल छाया रहा था।
——————————————————————————————————–
डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here