अब फेसबुक भारतीय यूजर्स के लिए सर्विस आधारित फीचर लेकर लाने वाला है। इस फीचर के तहत यूजर्स ओएलएक्स और क्विकर की तरह फेसबुक पर भी अपना सामान बेच सकेंगे। फेसबुक के इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। आने वाले नए फीचर का नाम Facebook Marketplace रखा जाएगा।
फेसबुक ने आधिकारिक तौर पर इस फीचर के बारे में बताया है की –‘ हम चाहते हैं कि लोग आसानी से एक ही प्लेटफॉर्म पर सामान को खरीद और बेच सकें, इसलिए हम भारत में Marketplace की टेस्टिंग कर रहे हैं। फिलहाल मुंबई के फेसबुक यूजर्स ऐप में दिए गए Marketplace बटन पर क्लिक करके इस्तेमाल किए गए सामान को आसानी से बेच सकते हैं।’
OLX और क्विकर को मिलेगी टक्कर-
फेसबुक मार्केटप्लेस फीचर लॉन्च होने के बाद ओएलएक्स और क्विकर जैसी वेबसाइट्स को इससे कड़ी टक्कर मिलेगी। हालांकि, शुरुआती तौर पर फीचर में एक कमी नजर आ रही है। दरअसल फेसबुक के इस फीचर से सामान तो यूजर्स को दिखाया जा सकेगा, मगर डिलीवरी और पेमेंट जैसी कोई सुविधा नहीं होगी। फिलहाल मुंबई में फीचर की टेस्टिंग चल रही है।
भारत से पहले 2016 में यह फीचर कई देशों में लॉन्च किया जा चुका है। फेसबुक द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक प्रति महीने 450 मिलियन यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=eBIyfSqbc0o