join us-9918956492—————-
आज बाजार में हर तरह के स्मार्टफोन मौजूद हैं जिसमें यूजर्स की सुविधा के लिए हर तरह के फीचर्स मौजूद हैं। जहां एक तरफ मल्टीटास्किंग काम के लिए फोन में 6 जीबी तक रैम दी जी रही है। वहीं, 5000 एमएएच तक की बैटरी वाले स्मार्टफोन्स ने बार-बार फोन चार्ज करने के झंझट को काफी हद तक खत्म कर दिया है।
इसके बावजूद भी यूजर्स को एक बड़ी समस्या झेलनी पड़ती है। और वो है फोन हैंग होना। स्मार्टफोन का बार-बार हैंग होना यूजर्स के लिए बड़ी समस्या है।
इसलिए होता है स्मार्टफोन हैंग –
मैसेज टाइप करने से लेकर ऐप खोलने तक हर एक्शन के लिए आपको इंतजार करना पड़ता है। ऐसा फोन की स्पीड कम होने के चलते होता है। फोन में स्पीड कम होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे मैमोरी फुल हो जाना या फोन में वायरस का आ जाना। आपकी इसी समस्या का हल हम लेकर आए हैं।
हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आपका फोन 3 गुना ज्यादा तेज काम करने लगेगा।
ऐसे बना सकते हैं स्मार्टफोन को तीन गुना तेज –
इसके लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद सबसे नीचे About के ऑप्शन पर टैप करना है।
अब आपकी स्क्रीन पर Build number का विकल्प होगा। इस पर 5 से 7 बार टैप करें।
इस पर टैप करने से मोबाइल सेटिंग में ही डेवलपर ऑप्शन ओपन हो जाएगा। अब इस ऑप्शन पर टैप करें।
यहां आपको तीन विकल्प Window tramsition, Scale, Animator Duration Scale और Simulate secondary display दिखाई देंगे।
अब हर विकल्प पर टैप कर उसे ऑफ कर दें।
ऐसा इसलिए करना है क्योंकि ये सभी एनिमेशन फोन के डाटा का इस्तेमाल करते हैं और साथ ही रैम और मैमोरी को भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करते ही आपका फोन और स्मार्ट हो जाएगा और पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से काम करने लगेगा।
https://www.youtube.com/watch?v=kMFCjzj29nE&t=1s
अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadh news सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है