Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeएसपी डीपीएन पांडे ने दिलवाई अफसरो को शपथ

एसपी डीपीएन पांडे ने दिलवाई अफसरो को शपथ

भदोही मे एसपी डीपीएन पांडे ने दिलवाई अफसरो को शपथएसपी ने कहा की उत्तर प्रदेश को स्वच्छ बनाये रखने सरकार दृढ़ संकल्पित है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखने हेतु सदैव सजग रहने एवं उसमें अपना कतिपय श्रमदान दिये जाने की
आवश्यकता है।स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुवार को खाकीवालों ने स्वच्छता का संकल्प लिया । हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने की बात कहीँ गई ।पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डीपीएन पाण्डेय ने यह शपथ सभी जवानों और अफसरों को दिलायी गई ।

इस दौरान जवानों ने संकल्प पढ़ते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। गांधी जी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर भारत को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूरे करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी

हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ
करूंगा। मै न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ
भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा।मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular