डाउनलोड करे AVADHNAMA NEWS APP प्ले स्टोर से
join us-9918956492—————–
एनटीपीसी में घायल मरीजों को लखनऊ से दिल्ली किया गया रेफर
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट में एक दिन पूर्व हुए हादसा में 33 लोगों की मौत हो गयी वही 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है जहा पर कुछ घायल मरीजों को राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल और ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया l
लखनऊ के सिविल अस्पताल व ट्रामा सेंटर से एनटीपीसी में गंभीर घायल कुछ श्रमिकों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया l इसी क्रम में शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट 6 मरीज़ों को ग्रीन कॉरिडोर बना कर अमौसी एयरपोर्ट भेजा गया जो कि अति गंभीर थे, वहां से इन मरीज़ों को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा l आपको बता दे कि एनटीपीसी में हुए विस्फोट के बाद से लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में मरीज़ों को एडमिट कराया जा रहा था l
वहीं सिविल अस्पताल से रेफर घायल भीम सिंह की बहन बताती है की हमारे परिवार में माता-पिता, आठ बहन और अकेला भाई भीम है जो की हम लोगों की आर्थिक स्थिति बहूत खराब है आगे बताती है की मेरे घर में भाई के शिवाय और किसी का सहारा भी नहीं है जो की हम लोगो की शादी विवाह और परिवार की परिस्थितों को संभाल सके l माता पिता भी बूढ़े हो चुके है जिनकी देख भाल भाई के सिवाय कोई और कर सके l
मरीजों को ले जाने के वक्त मौजूद सिविल हॉस्पिटल के डायरेक्टर हिम्मत सिंह दानू ने बताया कि कल भी 7 मरीज़ एयर लिफ्ट हुए थे और आज भी 6 मरीज़ों को एयर लिफ्ट किया गया है और अब सिविल हॉस्पिटल में 9 मरीज़ बचे हुए हैं जिनको एयर लिफ्ट किया जाना है l उन्होंने कहा कि जितने भी मरीज़ आये थे वे डीप बर्न कहलायेंगे इसलिए हम 30-40 परसेंट से ऊपर वाले मरीज़ों को अति गंभीर मान कर चल रहे हैं l उन्होंने कहा कि 20 परसेंट वाली मरीज़ की कभी भी डेथ हो सकती है इसलिए हम उनका खास ध्यान रख रहे हैं l उन्होंने कहा कि जहां तक हमारी जानकारी है आज के मरीज़ों में से सियाराम,अमृतलाल, देवलाल, विजय सिंह, नागेश्वर रॉव, भीम सिंह को सफदरगंज हॉस्पिटल में एनटीपीसी और सरकार के सहयोग से भर्ती कराया जाएगा l
———————————————————————————————————————
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read