एक योग्य इंस्पेक्टर की तलाश में गोरखपुर पुलिस
उप निरीक्षक बृजेश सिंह यादव के हाथ में है एक माह से कोतवाली थाने की कमान
मनव्वर रिज़वी
——————
गोरखपुर । पूरे एक माह बाद भी गोरखपुर पुलिस को कोई ऐसा योग्य निरीक्षक नहीं मिला जिस को शहर कोतवाली का कोतवाल बनाया जा सके । मामला थाना कोतवाली का है जहां आज से एक माह पहले एसएसपी रामलाल वर्मा ने अपने कोतवाली दौरे पर आनन-फानन में इंस्पेक्टर अरुण कुमार शुक्ला को लाइन हाजिर कर दिया था और पिछले दरवाज़े से एक उप निरीक्षक को कोतवाली थाने की कमान सौंप दी थी ।
बताते चलें कि वर्तमान में उप निरीक्षक बृजेश सिंह यादव के हाथों में थाना कोतवाली की बागडोर है और योगी के शहर का मुख्य थाना होने के बावजूद यहां एक आदत इंस्पेक्टर की तैनाती पिछले एक महीने से नहीं हो पा रही है । जबकि जनपद में तमाम योग्य इंस्पेक्टर मौजूद हैं जिनको यहां की कमान सौंपी जा सकती है। बहरहाल प्रदेश की तरह शहर का निजाम भी बदल चुका है और बदले हुए निजाम में पुरानी व्यवस्थाएं कब तक चलती हैं और कोतवाली थाने के लिए एक अदद योग्य इस्पेक्टर की खोज गोरखपुर पुलिस के आला अधिकारी कब पूरी कर पाते है यह देखना दिलचस्प होगा।
Also read