पंचदेव यादव……………………..
मलिहाबाद क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती जारी
मलिहाबाद लखनऊ। एक और जहां प्रदेश सरकार तहसील क्षेत्र को निर्वात 20 घंटे बिजली सप्लाई की बात कह रही है। वही राजधानी से सटे फलपट्टी क्षेत्र मलिहाबाद में मुश्किल से 10 से 12 घंटे की ही सप्लाई हो पा रही है बीते बुधवार की रात आई आंधी से क्षेत्र की आपूर्ति व्यवस्था शुक्रवार की शाम तक भी नहीं चालू हो पाई है ग्रामीणों के मुताबिक बिजली सुबह 8:00 बजे कट जाती है और दोपहर 3:00 बजे पुनः आपूर्ति चालू की जाती है जबकि इस समय मलिहाबाद फलपट्टी क्षेत्र होने के नाते यहां पर बागवानों को ज्यादा से ज्यादा बिजली की आवश्यकता है जिससे वह अपने बागों की समुचित सिंचाई कर सकें क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा बाग बिजली की आपूर्ति पर निर्भर हैं बिजली कटौती दिन के साथ रात में भी जारी रहती है वही क्षेत्र में जर्जर लाइनें भी आपूर्ति निर्बाध आपूर्ति में खलल पैदा कर रही हैं क्षेत्र की कुछ लाइनों पर मरम्मत का कार्य चल रहा था लेकिन फिर बंद कर दिया गया और इन जर्जर तारो की वजह से क्षेत्र को निर्बाध आपूर्ति नही हो पा रही है जिससे बिजली का संकट बना हुआ है ।