एक्टर आर. माधवन ने अपनी अपकमिंग साउथ फिल्म ‘विक्रम वेदा’ के लिए 11 किलो वजन घटया

0
106
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लीक करे ——————
हमसे जुड़ने के लिए सम्पर्क करे 9918956492 ———————-
2001 में आई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर आर. माधवन अपनी अपकमिंग साउथ फिल्म ‘विक्रम वेदा’ के लिए fat से fit हुए हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए तकरीबन 11 किलो वजन कम किया है। उन्होंने अपनी कुछ नई फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। माधवन ने कहा कि अब उनकी उम्र चॉकलेट ब्वॉय वाले रोल के लिए नहीं है। बता दें कि 7 जुलाई को उनकी तमिल थ्रिलर फिल्म ‘विक्रम वेदा’ रिलीज हो रही है। पुष्कर और गायत्री के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में माधवन एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं, जो एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है।
 मेरा शरीर अब जवान नहीं रहा
हाल ही में एक इंटरव्यू में माधवन ने कहा कि वे 48 साल के हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, मन से मैं अभी भी जवान हूं लेकिन मेरा शरीर अब जवान नहीं रहा, इसलिए मेरे चॉकलेट ब्वॉय हीरो के दिन खत्म हो गए। जब में स्क्रीन पर दिखूंगा तो लगेगा कि कोई 48 साल का आदमी है।’ उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘मैंने डायरेक्टर से कहा भी था कि मैं यशराज प्रोडक्शन जैसी कलरफुल फिल्मों में स्विट्जरलैंड जैसी लोकेशन पर शूटिंग करना चाहता हूं लेकिन अब मुझे खुद पर ही पूरा विश्वास नहीं है।’ माधवन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों की है। जिसमें सबसे उन्हें आमिर खान के साथ की फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ (2009) के लिए पहचाना जाता है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here