join us 9918956492………..
उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में नगर के पट्रोल पम्पो पर हुई घटतौली व मिलावट की जाँच
टाण्डा- अम्बेडकरनगर। उपजिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गठित टीम ने सोमवार को नगर के दो पेट्रोल पम्पों पर घट तौली व शुद्धता की जाँच किया। जाँच में मेहरोत्रा फीलिंग स्टेशन की 5 नाज़िल मशीनों में घटतौली मिलने के कारण सीज कर दिया गया है। वहीं मेला फीलिंग स्टेशन की जाँच समाचार प्रेषक तक जारी है।
उपजिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला पूर्ति अधिकारी उबैदुर्रहमान, बांट माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश कुमार अन्य कर्मचारियों के साथ सोमवार दोपहर मेहरोत्रा फीलिंग स्टेशन की 8 नाजिल मशीन चेक किया। जिसमें 5 नाज़िल मशीनों में कमी पायी गई। जिसे मौके पर सीज कर दिया गया। मेला फीलिंग स्टेशन पर सभी नाजिलो की चेकिंग की गयी जो सही पायी गयी। वहीं मशीन के अन्दर चिप लगने की सम्भावना पर मशीनों को खोल कर चेकिंग देर शाम तक जारी रही। इस संबंध में बाट माप के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि जांच संबंधी रिपोर्ट जिलाधिकारी व संबंधित कम्पनी को भेजी जायेगी। निर्देश मिलने पर अग्रिम कार्यवाही तय किया जायेगा।
Also read