उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सुबह एक दर्दनाक हादसा

0
217
पढ़े पूरी खबर ————————————
हमसे जुड़ने के लिए सम्पर्क करे 9918956492 

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गुरुवार को सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार यहां एनएच 74 पर एक यात्री बस और इनोवा कार के बीच हुई भीषण टक्कर में नौ लोगों के मारे जाने की खबर है और चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार सुबह रोडवेज बस ने एनएच-74 पर एक कार को टक्कर मार दी जिसके चलते यह हादसा हुआ। हालांकि बस किस वजह से कार से टकराई यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। हादसे का शिकार परिवार लखीमपुर खीरी का बताया जा रहा है।

मौके पर राहत टीमें पहुंच चुकी हैं और घायलों को हर तरह की मदद दी जा री है। बिजनौर के एसडीएम सतेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की वजहों का पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि राहत टीम के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने कार और बस में फंसे लोगों को निकाल कर नजदीकी अस्पताल में पहुंचाना शुरू कर दिया था।


हमें सभी जिलों में ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर और विज्ञापन प्रतिनिधि की जरुरत है संपर्क करे-9918956492
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here