ई-मेल के नाम पर होने वाली ठगी आम बात हो गई है। ऐसा ही एक नया गड़बड़ी वाला ई-मेल इन दिनों यूजर्स के पास आ रहा है।
इसमें यूजर्स को भरोसा दिलाया जाता है कि फेसबुक ने उन्हें एक ई-मेल भेजा है जिसमें एक मैसेज है कि लंबे समय तक चेक न करने पर सोशल मीडिया कंपनी यूजर्स के सारे मैसेजेस डिलीट कर देगी।
आज स्मार्टफोन हमारे लिए इंटरनेट चलाने का ज़रिया बन चुका है और हमारे अधिकांश काम इसी से होते हैं। हमारी दुनिया पर तरह-तरह के ऐप्स छाए रहते हैं। इसके चलते हम अपने पुराने फोटो शायद ही यूज करते हों।
हम हमारा फोन हर समय हमारे साथ होता है इसलिए हमें अन्य नोटफिकेशंस पता नहीं चलते। केवल एक छोटा सा आइकॉन या डॉट ही स्क्रीन के किसी कोने में दिखता है।
इनका फायदा उठाते हुए फ्रॉड करने वालों ने गैर-जागरूक यूजर्स को टारगेट करना शुरू किया है। यह ईमेल कहता है कि, आपके सारे मैसेज डिलीट हो जाएंगे।
हालांकि एक यूजर ने कहा कि हैरत होती है आखिर क्यों कोई फेसबुक मैसेज स्पैम में जाएगा। जब इस यूजर ने अपना जीमेल ओपन किया और देखा कि क्या यह वाकई फेसबुक से संबंधित है तो पता चला कि यह एक फर्जी मेल था।
यह ऐसा भी कहता है कि आप कुछ दिनों से फेसबुक पर नहीं हैं, इस बीच क्या कुछ हुआ, जानने के लिए क्लिक करें। ऐसे ही कई प्रकार के फर्जी मेल यूजर्स को आ रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=YLlPJE-deBw