ई कॉमर्स कंपनियां इस बार एक माह पहले ही बंपर छूट का तोहफा देने की तैयारी में

0
98

join us-9918956492———–
दीपावली में महासेल के जरिये ग्राहकों को लुभाने वाली ई कॉमर्स कंपनियां इस बार एक माह पहले ही बंपर छूट का तोहफा देने की तैयारी में हैं। फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम और स्नैपडील जैसी कंपनियों ने इसके लिए कमर कस ली है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के दूसरे खिलाड़ी भी बड़े महारथियों के बीच उपभोक्ताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे। उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए ई कॉमर्स कंपनियों ने इलेक्ट्रानिक्स से लेकर कपड़ों में भारी डिस्काउंट देने के लिए नामी ब्रांडों से हाथ मिलाया है। 

फ्लिपकार्ट का ‘बिग बिलियन डेज’

स्वदेशी ई रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट सालाना फेस्टिव सीजन बिग बिलियन डेज के बैनर तले बंपर सेल का ऑफर देगी। यह आयोजन 20 से 24 सितंबर चलेगा। कंपनी ने तमाम उत्पादों पर 90 फीसदी तक छूट की पेशकश करेगी। इस बार सेल में बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के ईएमआई, बॉयबैक गारंटी, पुराने सामानों को बदलने के साथ आज खरीदें और कल भुगतान करें का विकल्प भी होगा।

एसबीआई कार्डधारकों के लिए भी विशेष छूट मिलेगी। कंपनी इस बार डेबिट कार्ड के जरिये भी ईएमआई का विकल्प भी दे सकती है। कंपनी की यूनिट मिंत्रा और जेबांग भी भारी बचत की स्कीम पेश करेंगी। 

शॉपक्ल्यूज 21 से 28 सितंबर तक आठ दिन महा भारत दीवाली सेल का आयोजन करेगा। कंपनी की ऑनलाइन पहुंच बहुत तेजी से बढ़ रही है। 

अमेजन का ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ 

बाजार सूत्रों की माने तो अमेरिकी कंपनी अमेजन की महासेल का फ्लिपकार्ट की तारीखों से टकराव नहीं होगा। अमेजन फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल के पहले या उसके बाद ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ का धमाका कर सकती है। दोनों कंपनियों के बीच भारत में नंबर वन की तगड़ी प्रतिस्पर्धा है। अमेजन ने 2015 और 2016 के भारी घाटे के बाद इस साल स्थिति सुधारी है। कंपनी अगले दो-तीन साल में भारत में तीन अरब डॉलर का निवेश कर सकती है।

मोबाइल वॉलेट पेटीएम की ई कॉमर्स शाखा पेटीएम मॉल भी दीपावली के पहले त्योहारी माहौल का फायदा उठाने की तैयारी में है। उसने मार्केटिंग, कैशबैक और प्रमोशन पर ही करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च करने का संकेत दिया है। 

तगड़ी प्रतिस्पर्धा

4.5 लाख सामानों की प्रतिदिन डिलीवरी की अमेजन ने 
5 लाख से ज्यादा सामानों की रोजाना डिलीवरी फ्लिपकार्ट की

मार्च 2017 की रिपोर्ट 

2600 करोड़ की कमाई फ्लिपकार्ट की 
2400 करोड़ की कमाई अमेजन की 

जून 2017 के आंकड़े

40 अरब डॉलर के पार होगा भारतीय ई रिटेल बाजार 2020 तक
08-09 हजार करोड़ रुपये सेल का लक्ष्य बिग बिलियन डेज में फ्लिपकार्ट का

https://www.youtube.com/watch?v=WibAR5bvXQM


अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|

0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here