ईवीएम की सत्यता प्रमाणित करने की कोशिश तो नहीं ?

0
157
Hindi and Urdu Newspaper India
वकार रिजवी
9415018288

सभी चैनल के एक्ज़िस्ट पोल ने वही नतीजे कमोबेश दिये जो जो दो दिन पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी प्रेस कान्फ़्रेंस में कहा था। जब उन्होंने कहा था तो किसी ने इसे संजीदगी से शायद न लिया हो या उनका बड़बोड़ापन समझा हो, लेकिन आज आये तमाम चैनल के एक्ज़िस्ट पोल ने यह साबित कर दिया कि जो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सोचते हैं या जो सोर्स उनकी इनफ़ारमेशन का है वही सोर्स इन सारे मीडिया चैनल का भी है। यह जो नतीजे एक्ज़िस्ट पोल के ज़रिये दिखाये जा रहे हैं यह बहुतों की नज़र में अप्रत्याशित हैं, लेकिन अगर यही नतीजे वास्तव में 23 तारीख़ को भी आये तो कोई भी इ.वी.एम पर सवाल नहीं उठा पायेगा क्योंकि जैसे ही कोई ई.वी.एम पर सवाल करेगा फ़ौरन यह जवाब दिया जायेगा कि यह नतीजे तो 4 दिन पहले तमाम चैनल ने अपने एक्ज़िस्ट पोल के ज़रिये पहले ही बता दिये थे। इसलिये बहुत से बुद्धजीवी अभी से यह सवाल करने लगे हैं कि यह एक्ज़िस्ट पोल के नतीजे जानबूझ कर तो नहीं लाये गये जिससे 23 तारीख़ को कोई भी ईवी.एम पर कोई सवाल न उठा सके ?

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here