उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् जल्द ही दसवीं के बोर्ड रिजल्ट की घोषणा करने वाला है. सूत्रों के मुताबिक 15 अप्रैल के बाद दसवीं और बारहवीं के बोर्ड के नतीजों का ऐलान होगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि दसवीं और बारहवीं के नतीजे इसी महीने यानी अप्रैल में घोषित किए जाएंगे. इसके अलावा ने सेशन की शुरुआत 16 अप्रैल से हो जाएगी. आगे जानिए किस दिन आएगा रिजल्ट
दसवीं बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल के तीसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड रिजल्ट का ऐलान कर देगा. यूपी बोर्ड क्लास 10वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 12 फरवरी 2018 के बीच आयोजित की गई थी. इसके अलावा यूपी बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी से 12 मार्च 2018 के बीच किया गया था.
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं. इसके बाद यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें. इस लिंक पर क्लिक कर मांगे गए सारे डिटेल्ट भरें. अपना रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और आप चाहें तो उसका प्रिंट आउट भी ले लें
इसके अलावा स्टूडेंट्स मोबाइल पर एसएमएस की सुविधा के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए UP10<स्पेस> रोलनंबर- लिखकर इसे 56263 पर भेज दें.
बता दें साल 2016-2017 के एकेडमिक सेशन में करीब 34,04,571 स्टूडेंट्स दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. इस सेशन में 81.6 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इसके अलावा पिछले साल करीब 26,24,681 स्टूडेंट्स 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे और 81.6% स्टूडेंट्स इस परीक्षा में सफल हुए थे.
https://www.youtube.com/watch?v=EDLtmFX4w9o