आशीर्वाद चाइल्ड डिफेंस टीम (आगरा) को मिली एक और सफलता

0
208
आशीर्वाद चाइल्ड डिफेंस टीम (आगरा) को मिली एक और सफलता
आगरा- अंशु उर्फ आर्यन नाम का 14 वर्ष का लड़का जो कि 11 जून को घर से  भाग गया था। उक्त बालक को चाइल्ड डिफेंस टीम एवम पुलिस की सहायता से आज दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया गया है।टीम द्वारा बच्चे की काउंसलिंग भी की गई काउंसलिंग के दौरान टीम के विपिन जी,आलोक जी,एवम ग्रुप लीडर अरुण शर्मा जी मौजूद रहे।इस दौरान बच्चे ने बताया कि मूवी देखने के दौरान मेरे मन मे विचार आया कि घर से भाग जाने पर पैसे वाले बन जाते हैं ।इसलिये मैं घर से बिना किसी को बताए चला गया था।
इस पूरे प्रकरण पर चाइल्ड डिफेंस टीम लगातार नजर जमाये हुई थी।साथ ही समय समय पर पुलिस से भी संपर्क बनाए हुई थी।बच्चे के सकुशल बरामद होने पर परिजनों में खुशी का माहौल है।और परिजन चाइल्ड डिफेंस  के इस प्रयास की काफी सराहना कर रहे हैं ।इस प्रकार टीम ने गठन के एक महीने के अंदर 6 वां केस हल करके आगरा में अपनी उपयोगिता सिद्ध कर दी है|
————————————————————————————————————————-
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबर
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here