आयुष्मान ने अपने बारे में किया एक चौंकाने वाला खुलासा

0
131

join us-9918956492————-
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की हालिया रिलीज फिल्म शुभ मंगल सावधान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के नपुंसक के किरदार की भी खूब चर्चा हो रही है. आयुष्मान ने अपने बारे में एक चौंकानेवाना खुलासा किया है.

आयुष्मान ने अपने बारे में ये खुलासा किया है कि उन्होंने 20 साल की उम्र में अपना स्पर्म डोनेट कि‍या था. आयुष्मान के इस खुलासे ने उनकी फिल्म ‘विक्की डोनर’ की याद दिला दी. विक्की डोनर में आयुष्मान ने स्पर्म डोनर कर किरदार अदा किया था.

विक्की डोनर फिल्म करने के 6 साल बाद आयुष्मान खुराना ने स्पर्म डोनेशन का खुलासा किया है. इस तरह ये आयुष्मान को रील लाइफ स्पर्म डोनर के साथ अब रियल लाइफ स्पर्म डोनर भी कहा जा सकता है.

आयुष्मान की हालिया फि‍ल्म शुभ मंगल सावधान सेक्स से जुड़ी समस्या पर बेस्ड है. सेक्स एजुकेशन को लेकर आयुष्मान ने अपने एक रियल लाइफ एक्सपीरियंस को भी शेयर किया. आयुष्मान ने बताया कि उनके स्कूल टाइम में बॉयज स्कूल में पढ़ना कितना मुश्किल होता था. आयुष्मान ने बताया कि उनके समय में सेक्स एजुकेशन पर उतनी खुलकर चर्चा नहीं होती थी जैसा कि अब होती है.

आयुष्मान ने बताया कि किस तरह स्‍कूल में उनकी एक फीमेल टीचर, जो बायॉलजी पढ़ाती थीं और वह अक्सर ही सेक्स पर बेस्ड चैप्टर छोड़कर आगे बढ़ जाया करती थीं. फिल्मों में आने से पहले आयुष्मान वीजे और आरजे का काम करते थे.

हालांकि आयुष्मान ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि उनका परिवार काफी ओपन माइंडेड है और उन्हीं से आयुष्मान को ये सीख मिली है कि सेक्स कोई टैबू नहीं.

https://www.youtube.com/watch?v=WibAR5bvXQM


अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here