आमिर खान को बहुत दर्द से गुजरना पड़ा

0
148

हमें सभी जिलों में ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर और विज्ञापन प्रतिनिधि की जरुरत है संपर्क करे-9918956492————
मुंबई: आमिर खान अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म से उनका लुक भी सामने आया है. कुछ समय से सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वो ईयररिंग्स और नोज पिन पहने नजर आ रहे हैं.

आमिर खान अक्सर अपने किरदार में पूरी तरह ढल जाने के लिए जाने जाते हैं और इसके लिए वह कई दर्दनाक उपाय तक आजमा लेते हैं.

आमिर अब पूरी तरह से अलग अवतार में नजर आएंगे.

उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में अपनी भूमिका के लिए नाक और कान छिदवा लिए हैं.

इस लुक के लिए उन्हें बहुत दर्द से गुजरना पड़ा

आमिर अब पूरी तरह से अलग अवतार में नजर आएंगे, क्योंकि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर को नाक और कान छिदवाने की पेशकश की गई थी.

लेकिन इस लुक के लिए उन्हें बहुत दर्द से गुजरना पड़ा. कहा जा रहा है कि कान और नाक छिदवाते समय आमिर को बहुत दर्द हुआ और अभी भी कोई उनके नाक और कान पर हाथ रखता है तो उन्हें दर्द होता है. यहां तक कि वो रात में सो भी नहीं पाते.

फिल्म के लिए आमिर ने अपना वजन भी काफी कम किया है

बेशक आमिर को एक ऐसे किरदार में देखना, जो उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया था, यह उनके प्रसंशकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा. फिल्म के लिए आमिर ने अपना वजन भी काफी कम कर लिया है.

बताया जा रहा है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन केमियो करते दिखेंगे. पहली बार आमिर और अमिताभ साथ काम कर रहे हैं. आमिर, अमिताभ के अलावा फिल्म में कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here