आप एक सांसद से कह रही हो कि गाना गाओ….

0
231

शिक्षिका पर भड़के मनोज तिवारी, कहा ‘आप एक सांसद से कह रही हो कि गाना गाओ आप मनोज तिवारी ‘मृदुल’ को किस रूप में जानते हैं? एक कलाकार के रूप में, एक सांसद के रूप में या फिर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष के रूप में. खैर, उनके जानने वाले उन्हें एक सरल और सीधे इंसान के रूप में जानते हैं लेकिन उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक शिक्षिका पर नाराज हो गए दरअसल दिल्ली में एक स्कूल में सीसीटीवी लगाने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें इलाके के सांसद मनोज तिवारी को बुलाया गया था. मंच पर मौजूद एक शिक्षिका ने मनोज तिवारी से एक गाना गाने का अनुरोध कर दिया गाने की फरमाइश होते ही मनोज तिवारी उखड़ गए. उन्होंने भरे मंच से शिक्षिका को आड़े हाथ ले लिया मनोज तिवारी ने कहा कि आप एक सांसद से कह रही हैं कि गाना गाओ, ये तमीज है आपकी. ये गाने का प्रोग्राम है क्‍या, आपको नहीं पता कि यहां क्‍या हो रहा है. यहां सीसीटीवी लगे हैं और आपको गाना सूझ रहा है मनोज तिवारी इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने शिक्षिका को न सिर्फ मंच से उतार दिया, बल्कि ये भी कह दिया कि इन पर कार्रवाई होनी चाहिए

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here