डाउनलोड करे AVADHNAMA NEWS APP
join us-9918956492——————–
आजकल स्मार्टफोन कंपनियां यूजर्स बेहतर पिक्चर क्लिक कर सकें, इसे लेकर स्मार्टफोन के कैमरे में लगातार बदलाव करती रहती हैं। इसके बाद भी कई मोबाइल फोन रात के वक्त( लो लाइट) में अच्छी तस्वीरें नहीं खींच पाते हैं।
हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप लो लाइट में भी बेहतर फोटो खींच सकेंगे।
HDR को रखें ऑन-
रात में फोटो खींचते समय HDR फीचर को ऑन करें। यह फीचर लाइट को बैलेंस कर बेहतर फोटो क्लिक करने में मदद करता है।
ISO को ऐसे करें एडजस्ट-
यह फीचर आपको लगभग हर स्मार्टफोन में मिल जाएगा। इसके जरिए लो लाइट में बेहतर फोटो ली जा सकती हैं। बस फोटो खींचते समय इसे एडजस्ट करना पड़ता है। अगर आप ISO को बढ़ाकर फोटो खींचते हैं, तो फोटो अच्छी आएगी।
फ्लैश लाइट को करें ऑफ-
लो लाइट में फोटोग्राफी करते समय फ्लैश लाइट को बंद रखें। कई बार कैमरे की फ्लैश लाइट इतनी बुरी होती है कि फोटो अच्छी आने की जगह खराब हो जाती है। ऐसे में कोशिश करें कि फोटो खींचते समय फ्लैश लाइट को ऑफ ही रखें या जरुरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल करें।
कैमरा ऐप का भी कर सकते हैं इस्तेमाल-
फोन के इन-बिल्ट कैमरा ऐप के अलावा आप दूसरे कैमरा ऐप भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी मदद से फोटोज बेहतर आती हैं।
ब्लैक और व्हाइट का करें इस्तेमाल-
लो लाइट में फोटोग्राफी करते समय ब्लैक एंड व्हाइट फिल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे फोटो बेहतर आएंगी।
ऐसी होती है HDR क्वालिटी-
HDR का मतलब High dynamic range है। यह तस्वीरों के कलर को बेहतर बनाता है। इस मोड के जरिए अगर कोई फोटो ली जाए तो यह रोशनी को ज्यादा बारीकी से कैप्चर करता है।
फोटोज लेने के लिए यह मोड तीन तस्वीरों का प्रयोग करता है, जिसे अलग-अलग एक्सपोजर पर कैप्चर किया जाता है। इसके बाद इसे जोड़कर एक फोटो बना दी जाती है।
अगर आप ज्यादा बारीकी से इसे समझना चाहते हैं, तो अपने फोन से HDR मोड के साथ और बिना HDR के फोटो लें। आपको इसका अंतर साफ दिखाई दे जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=ij2i2REOvGo&t=27s