आपकी फेसबुक या इंस्टाग्राम की तस्वीरें बता सकती है,आपके तनाव को

0
115
हमसे जुड़ने के लिए सम्पर्क करे 9918956492 

आपकी फेसबुक या इंस्टाग्राम की तस्वीरें बता सकती है कि आप अवसाद से पीड़ित हैं या नहीं… वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नया कंप्यूटर प्रोग्राम विकसित किया है, जो डॉक्टरों की तुलना में बेहतर तरीके से, आपकी सोशल मीडिया की पोस्ट के जरिए अवसाद का पता लगा सकता है. यह प्रोग्राम 70 प्रतिशत तक तनावग्रस्त लोगों का सटीक पता लगा सकता है. अमेरिका की वर्मोंट विश्वविद्यालय के क्रिस्टोफर डेनफोर्थ ने कहा, ‘‘मशहूर सोशल मीडिया एप पर कुछ लोगों के अकांउटों के विशलेषण में हमने पाया कि अवसादग्रस्त लोगों की तस्वीरों के रंग गहरे थे, उन पर समुदाय के लोगों ने अधिक कमेंट (टिप्पणी) किए थे, इनमें चेहरे अधिक नजर आए और फिल्टर का इस्तेमाल कम किया गया.’’

43,950 तस्वीरों का विश्लेषण

डेनफोर्थ ने कहा, ‘‘जब वह फिल्टर का इस्तेमाल करते भी थे तो तस्वीर को ब्लैक एंड व्हाइट करने के लिए. अवसादग्रस्त पाए गए लोगों ने अन्य लोगों की तुलना में कई अधिक पोस्ट भी किए.’’ उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सामाजिक संवाद के बढ़ने से मानसिक और शारीरिक बीमारियों से पीड़ित लोगों की शुरुआती पहचान एल्गोरिथम के जरिए किए जाने की संभावना बढ़ गई है. शोधकर्ताओं ने मशहूर सोशल मीडिया एप के 166 यूजर के 43,950 तस्वीरों का विश्लेषण करने के लिए इस कंप्यूटर प्रोग्राम का इस्तेमाल किया. इनमें 71 ऐसे लोग शामिल थे जिन्हें क्लीनिकल जांच के बाद अवसाद होने की बात पता चली थी.

https://www.youtube.com/watch?v=YLlPJE-deBw


लगातार खबरों के साथ बने रहने के लिए लाइक करे हमारा फेसबुक पेज AVADH NEWS और साथ ही सस्क्राइब करें यूट्यूब चैनल और डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और बने रहे हमारे साथ हर ताजा खबरों और जानकारियों के लिए |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here