आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए मलिहाबाद विजली विभाग के कर्मचारी

0
161
मुख्य मंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए मलिहाबाद विजली विभाग के कर्मचारी
पिछले छे दिनों से 11 हजार लाइन का पोल बीचो बीच सड़क पर टूटा पड़ा हुआ।
मलिहाबाद लखनऊ।
सूबे में जहां एक ओर योगी जी बिजली  व्यवस्था को सुधारने में लगे है। वही राजधानी मलिहाबाद के रहीमाबाद जिन्दौर गाँव का माजरा गदियन खेड़ा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। पिछले 6 दिनों से टुटा पड़ा है 11 हजार लाइन का पोल बीचो बीच रोड पर पड़ा है जिससे लोगों का अवागमन बाधित है। और ग्रामीणों को बड़ी चुनौतीयों का सामना करना पड़ रहा है। किसानोंं का कहना की इस पोल से ही सरकारी ट्यूबेल का कनेक्शन है ।जिसकी वजह से किसान व् बागवानों को अपने खेतों मे पानी की सिंचाई के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा। बिजली की समस्या के लिए जब मलिहाबाद एसडीओ दुर्गेश जयसवाल जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी जानकारी में नहीं है मामला मैं जानकारी करके जल्द से जल्द उसको ठीक कराने की कोशिश करूंगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here