Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeआग से जलकर  महिला की मौत

आग से जलकर  महिला की मौत

 
अली अहमद
लोटन, सिद्धार्थनगर । क्षेत्र के ग्राम खखरा में 25 वर्षीया नवयुवती सरिता अपने ऊपर आग लगाकर मौत को गले लगा लिया।  घटना रविवार दोपहर एक वजे की है। मृतका की गोद में एक माह का दुधमुही बच्ची थी। ग्राम निवासी खखरा लक्षमण अपने बीबी सरिता के साथ रह रहा था कि अचानक अपने ऊपर किरासिन तेल डाल और शरीर पर पुआल लपेट कर आग लगा लिया। और शरीर जलता देख चिल्लाने पर अगल बगल के लोग बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही दखते काफी जल गयी कुछ देर के बाद सरिता की मृत्यु हो गयी।   घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायका के लोग पहुंच गये है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन उसे कुछ बातो को लेकर परेशान रहती थी। उसने अपने एक माह की बच्ची का भी मोह नहीं किया। आखिर उसने मौत को गले लगा लिया इसका क्या कारण है। मौके पर लोटन पुलिस पहुंच कर छानबीन करते हुए लाश को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular