आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास दो धमाके………….

0
246

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास दो धमाके हुए हैं. पहला आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास आउटर और दूसरा नजदीक ही मकान की छत पर हुआ है. हालांकि अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
धमाके के बाद रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं.इस बीच 24 घंटे में आगरा में दूसरी बार हमले की धमकी मिली है. सोशल मीडिया के बाद ताजमहल उड़ाने की चेतवानी के बाद अब रेलवे ट्रैक पर धमकी भरी चिट्ठी मिली है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि विश्व के 7 अजूबों में से एक ताज महल अब आतंकी संगठन आईएसआईएस के निशाने पर है. खुफिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, आईएस समर्थित ‘अहवाल उम्मत मीडिया सेंटर’ ने एक ग्राफिक्स जारी किया है, जिसमें भारत पर हमलों के साथ ही ताज महल को भी उनके टारगेट पर दर्शाया गया है. खुफिया जानकारी मिलने के बाद ताज महल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here