JOIN US-9918956492—————————————————-
वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों के लिए बेंगलुरु में आईपीएल की नीलामी शुरू हो चुकी है. जिसमें 360 (62 कैप्ड और 298 अनकैप्ड) भारतीय हैं. 218 विदेश खिलाड़ियों में 182 कैप्ड, 34 अनकैप्ड और 2 एसोसिएट टीम के हैं.
– शिखर धवन को सनराइजर्स हैदराबाद ने RTM के जरिए 5.2 करोड़ में खरीदा
– अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.6 करोड़ में खरीदा
– पोलार्ड को मुंबई ने RTM के जरिए 5.4 करोड़ में खरीदा
– क्रिस गेल को नहीं मिला खरीददार
– बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ में खरीदा
– फाफ डु प्लेसिस को CSK ने RTM के जरिए 1.6 करोड़ में खरीदा
– रहाणे को राजस्थान ने 4 करोड़ में खरीदा
– मिशेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.4 करोड़ में खरीदा
– हरभजन सिंह को चेन्नई ने 2 करोड़ में खरीदा
– शाकिब अल हसन को हैदराबाद ने 2 करोड़ में खरीदा
– ग्लेन मैक्सवेल को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9 करोड़ में खरीदा
– 2.8 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर को शामिल किया
– ड्वेन ब्रावो को CSK ने 6.4 करोड़ में खरीदा
– केन विलियम्सन को हैदराबाद ने 3 करोड़ में खरीदा
– जो रुट पर किसी ने नहीं लगाई बोली
– युवराज सिंह को पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा
– करुण नायर को पंजाब ने 5.6 करोड़ में खरीदा
अगर बिका हुआ खिलाड़ी ‘राइट टू मैच’ के तहत नियम में आता है, तो नीलामीकर्ता उस क्रिकेटर की पुरानी टीम से पूछेगी कि क्या उनको आरटीएम के तहत यह खिलाड़ी चाहिए या नहीं. अगर पुरानी टीम का जवाब हां है, तो वह खिलाड़ी उसी दाम में अपनी पुरानी टीम में चला जाएगा. अगर टीम ना कहती है, तो जिस टीम ने बोली लगा कर क्रिकेटर को खरीदा था वह उसका हो जाएगा.
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रिटेन पॉलिसी और राइट टू मैच के तहत 5 खिलाड़ियों को अपनी पुरानी टीम में बरकरार रहने के मौके दिए थे. रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है, लेकिन ‘राइट टू मैच’ के तहत खिलाड़ियों पर सभी टीमें नीलामी के दिन ही इच्छा जाहिर करेंगी.
‘राइट टू मैच’ के नियम के अनुसार यदि किसी टीम ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो वह 2 खिलाड़ियों ‘राइट टू मैच’ के तहत अपनी टीम में वापस ले सकती है और अगर किसी टीम द्वारा 3 से कम खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, तो वह तीन खिलाड़ियों पर ‘राइट टू मैच’ का कार्ड इस्तेमाल कर सकती है.
नीलामी के दौरान 18 धुरंधरों पर बोली नहीं लगेगी, क्योंकि उन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों में बनाए रखा है. इन खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम है.
1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूः विराट कोहली (17 करोड़ रु.), एबी डिविलियर्स (11 करोड़ रु.), सरफराज खान (1.75 करोड़ रु.)
2. चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (15 करोड़ रु.), सुरेश रैना (11 करोड़ रु,), रवींद्र जडेजा (7 करोड़ रु.)
3. मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (15 करोड़ रु.), हार्दिक पंड्या (11 करोड़ रु.), जसप्रीत बुमराह (7 करोड़ रु.)
4. दिल्ली डेयरडेविल्स: ऋषभ पंत (8 करोड़ रु.) क्रिस मॉरिस ( 7.1 करोड़ रु.) , श्रेयस अय्यर (7 करोड़ रु.)
5. कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नरेन (8.5 करोड़ रु.), आंद्रे रसेल (7 करोड़ रु.)
6. सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (12 करोड़ रु.), भुवनेश्वर कुमार (8.5 करोड़ रु.)
7. राजस्थान रॉयल्सः स्टीव स्मिथ (12 करोड़ रु.)
8. किंग्स इलेवन पंजाब: अक्षर पटेल (6.75 करोड़ रु.)
https://www.youtube.com/watch?v=2M-4A6bm_nM