देखे पूरी खबर———–
दिव्यांगों को ऑनस्क्रीन माउस और कीबोर्ड के इस्तेमाल पर सशक्त बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के लिए ‘आई कंट्रोल’ बीटा लॉन्च किया है, जिसे आंखों के मदद से नियंत्रित किया जा सकता है. माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर इंजीनियर डोना सरकार के एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक ‘आई कंट्रोल’ फीचर को एक संगत आई ट्रैक की जरूरत होगी, जैसे कि ‘तोबी आई ट्रैकर 4सी’ जो अनलॉक कर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम तक पहुंच मुहैया कराता है.
Also read