अस्थाई दुकानों का निर्माण करने वाले दुकानदारों पर चला बुलडोजर

0
118

जालौन के मुख्यालय उरई में शुक्रवार को नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुचंकर अवैध तरीके से निर्माण की गई दुकानों को ध्वस्त किया । अतिक्रमण करने वालों को हिदायत दी गयी है कि भविष्य में किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें और नगर के विकास में सहयोग करें।

बता दें कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के हर जिले को अतिक्रमणकारियों से मुक्त किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार की सुबह दस बजे से नगर पालिका की टीम ने उरई के राठ रोड ओवर ब्रिज के नीचे अवैध रूप से कब्जा किए हुए दुकानों को ध्वस्त किया। हालांकि, इस दौरान व्यापारियों और नगर पालिका की टीम की काफी बहस हुई फिर बाद में पुलिस का सहारा लेना पड़ा । बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने अतिक्रमणकारियों से स्वत: अतिक्रमण हटा लेने को कहा। इस दौरान नगर पालिका और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल ने बताया कि दो दिन पहले ही लोगों को नोटिस दिया गया था लेकिन लोगों ने अपना सामान नहीं हटाया। पालिका की टीम सुबह से कार्यवाही में जुटी हुई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here