अवधनामा एक्सक्लूसिव वीडियो-कर्मचारियों से रिनिवल के नाम पर मांगी जा रही खुलेआम रिश्वत

0
159
JOIN US 9918956492……………..
कर्मचारियों से रिनिवल के नाम पर मांगी जा रही खुलेआम रिश्वत
 जिला महिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ0 ए0के0 गुप्ता और वरिष्ठ लिपिक सुदामा प्रसाद का ऑडियो – वीडियो हुआ वायरल
गोरखपुर। जिनका चर्चा सारे शहर में आम था, बेचारा शरीफ है बेवजह बदनाम था। पिछले दो तीन दिनों से जिला महिला अस्पताल का चौकाने वाला ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे महिला अस्पताल के लिपिक सुदामा प्रसाद और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला अस्पताल डॉ0 ए0 के0 गुप्ता रिनिवल कराने के नाम पर जो बात कर रहे हैं वो किसी भी व्यक्ति के होश उड़ा देगा। इसके अलावा जारी किये गए वीडियो ने इनके कारनामो की कलई खोलकर रख दी है।
वीडियो  देखने के लिए दिए गए लिंक  करे
https://youtu.be/brMO28fLXcg
जिला महिला अस्पताल पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रहा है। यहाँ मरीजों और कर्मचारियों से जम कर धन उगाही की जा रही है। तमाम शिकायतों और अव्यवस्थाओं के बावजूद पिछले दिनों सीएमओ और एडी हेल्थ ने अपने निरीक्षण में महिला अस्पताल को लगभग क्लीनचिट दे दिया था । जबकि तमाम अखबार और चैनल लगातार महिला अस्पताल के भ्रष्टाचार और अव्यवस्था पर खबर दे रहे थे। अब जबकि जिला महिला अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर ए0 के0 गुप्ता व वरिष्ठ लिपिक सुदामा प्रसाद का कर्मचारियों से रिनिवल के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का ऑडियो व वीडियो वायरल हो चुका है,  ऐसे में देखना होगा की उच्चाधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं और आज शहर के दौरे पर आ रहे स्वास्थ्य मंत्री की इस पर क्या प्रतिक्रिया होती है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here