लखनऊ।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज लोक निर्माण विभाग में कर्मचारियों तथा अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिया कि स्वच्छता की प्रक्रिया आज से ही शुरू की जाए,इसके साथ ही सभी अधिकारियों को तथा कर्मचारियों को चेतावनी भी दी गई कि यदि काम मॆं इमानदारी नहीं बरती गई तो लापरवाही बरतने पर उन्हें किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा।स्वच्छता शपथ के साथ-साथ कर्मचारियों पदाधिकारियों को कार्यालय में समय से आने के लिए एक आंदोलन की तरह कार्य करने का निर्देश दिया।