अपने दिन फिरने की आस में वर्षो से धूल फांकता एएनएम सेन्टर

0
122

अधूरा पडा भवन अफसरों की नज़रे करम के इन्तेज़ार में
अवधनामा ब्यूरो

गोरखपुर। रात की बात छोड़िये वहाँ तो दिन में भी कोई जाना पसंद नहीं करता, घनी झाड़ियां और कई तरह के बेल और लताओं से घिरा भवन अब खण्डहर में तब्दील होता जा रहा है। ये किसी फिल्म के सेट की बात नहीं बल्कि भटहट क्षेत्र के ग्राम बन्चरा मे बना एएनएम सेन्टर है जो कई वर्षो से बदहाली का शिकार है । छत तो लगा दी गई है लेकिन उस पर घांस कि बेल उग आई है और उसे अब पुआल रखने के काम मे लिया जा रहा है। स्थानीय लोगो ने बताया की 2013 के लगभग में इस सेन्टर का काम चालू हुआ था जो बीच में ही अधुरा छोड़ दिया गया और आज तक अधूरा पड़ा है। पता करने पर ग्रामीणों ने बताया  की बदहाली का शिकार ये सेन्टर अब गांव के ही एक व्यक्ति के मकान मे चल रहा है। गर्भवती महिलाओं को  टीका लगाने का काम हो या रात मे किसी गर्भवती महिला कि तबियत खराब हो तो उसको सीएचसी भटहट ले जाया जाता है । गावं के एएनएम सेन्टर का कार्य पूरा न होने और अधुरे पड़े इस सेन्टर को लगभग चार साल बीतने के बाद भी गांव के लोग आस लगाये है कि यह सेन्टर चालू होगा एवं सुविधाऐ मिलेंगी। कुछ ग्रामीणों का कहना था कि अब जबकि योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल ली है तो इस सेंटर के दिन भी पलटेंगे। कुल मिलाकर सवाल ये है कि जिम्मेदारों की नज़र कब इस सेंटर पर पड़ती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here