अपने-अपने खेमे की मजबूती दिखाने की होड़

0
154

लखनऊ।राजधानी लखनऊ के ब्लॉक काकोरी में नामांकन को लेकर बुधवार की सुबह से ही निश्चित स्थान पर प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा लग गया था।सभी अपने-अपने खेमे की मजबूती दिखाने की होड़ में दिखे।किसी ने क्षेत्र में वाहन रैली निकाली तो किसी ने निकाला पैदल जलूस।प्रशासन ने ब्लाक मुख्यालय से दो सौ मीटर पहले ही रोक दिया सभी का जलूस।

काकोरी में पहला नामंकन भाजपा प्रत्याशी रामबिलास रावत उर्फ कुँवर रामबिलास ने बड़ी ही सादगी के साथ बेगरिया स्थित सांसद कौशल किशोर के निवास स्थान से गाड़ियों के जलूस के साथ 11:11 बजे पहुंच कर आपने प्रस्तावक उदयराज,किरन,वीरेन्द्र रावत सत्येंद्र यादव के साथ नामांकन कक्ष में जाकर दाखिल किया।जलूस को लगे बैरियर से पहले ही रोक दिया गया।

रामबिलास रावत के साथ विधायक जयदेवी कौशल,मण्डलध्यक्ष रविराज सिंह लोधी,सह जिला मीडिया प्रभारी डॉ विजय मौर्य,पूर्व जिलापाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान राजू,पूर्व चेयरमैन सुशील कुमार लोधी,राहुल तिवारी,हंसराज लोधी,पूर्व मण्डलध्यक्ष मनीष गुप्ता,शिवहरी द्विवेदी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव,मलिहाबाद ब्लाक प्रमुख(प्र)अनिल सिंह चौहान, सहकारी संघ लिमिटेड काकोरी सभापति केशरी राव धारा सिंह यादव,सदस्य मूलचन्द्र यादव,पूर्व जिला मंत्री ज्ञान सिंह उर्फ ज्ञानेंद्र सिंह चौहान,मलिहाबाद मण्डलध्यक्ष अरविंद शर्मा,पूर्व मण्डलध्यक्ष केशरी राव भानु सिंह यादव,जैकी कौशल,विनोद लोधी,आशू कौशल,धीरेंद्र उर्फ धीरू मौर्य,विधायक प्रतिनिधि मेवालाल पाल,सांसद कौशल किशोर के निजी सचिव जितेंद्र रावत व 43 क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।दूसरा नामांकन पत्र समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गिरधारी लाल गौतम ने नगर पंचायत अध्यक्ष अशमी खान के निवास स्थान बरगदतला से अपने सैकड़ों समर्थकों के पैदल जलूस के साथ करने पहुंचे।उनके जलूस को बाहर ही रोक दिया गया।नामांकन कक्ष में गिरधारी लाल अपने प्रस्तावक पूर्व ब्लाक प्रमुख राजबाला रावत व ममता यादव के साथ जाकर दाखिल किया।उनके जलूस में जिलाध्यक्ष अशोक यादव,पूर्व सांसद सुशीला सरोज,पूर्व ब्लाक प्रमुख मलिहाबाद विधानसभा प्रत्याशी राजबाला रावत,पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत,नगर पंचायत चेयरमैन (प्र)नजमी खाँ, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह यादव,पूर्व जिलामहासचिव राशिदअली,लोकतांत्रिक किसान यूनियन जिलाध्यक्ष मनीष यादव,छात्र नेता मुलायम सिंह यादव,पार्षद ताराचन्द्र रावत,ममता यादव,विधानसभा अध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव,कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी मुलतान सिंह यादव,मोहम्मद इब्राहिम,हरिपाल यादव,सुशील यादव खलनायक,युवजन सभा पूर्व जिलाध्यक्ष छविराम यादव,यूथ बिग्रेड पूर्व जिलाध्यक्ष निहाल अहमद सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहनलाल पासी,युवा नेता रंजीत रावत,वशीम अहमद उर्फ चाँद,अनुसूचित मोर्चा उन्नाव पूर्व जिलाध्यक्ष/पूर्व कस्टम अधिकारी मुम्बई/ब्लाक प्रमुख हसनगंज(प्र) सेवकलाल रावत,रियाज अहमद व लगभग एक दर्जन बीडीसी सहित आदि लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।पुलिस प्रशासन ने ब्लाक मुख्यालय से 50 मीटर दूर ही इनके जलूस को रोक दिया।नामंकन कक्ष में गिरधारी लाल गौतम ने अपने प्रस्तावक पूर्व ब्लाक प्रमुख राजबाला रावत व ममता के साथ जाकर एक सेट में निर्वाचन अधिकारी उपजिलाधिकारी जय प्रकाश अग्निहोत्री व सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार ज्ञानेंद्र द्विवेदी के समक्ष जमा किया।पहला नामांकन करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी रामबिलास रावत के काफिले की गाड़ियों को दो सौ मीटर दूर लगे बैरियर पर प्रशासन ने रोक दिया।ब्लाक तक अपने समर्थकों के साथ पहुंचे तो प्रशासन ने इनके समर्थकों को बाहर ही रोक दिया।निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने प्रस्तावकों के साथ पहुंच कर दो सेटों में अपना नामांकन पत्र जमा किया।काकोरी ब्लाक मुख्यालय के गेट पर सीओ मलिहाबाद सन्तोष सिंह,प्रभारी निरीक्षक काकोरी सजंय कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम पीके ओझा ने भारी पुलिस बल के साथ सम्भाल रखी थी।इसके साथ ही गेट पर एलआईयू पुलिस द्वारा भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।उपजिलाधिकारी जय प्रकाश अग्निहोत्री ने अपनी मौजूदगी में सभी का नामांकन कराया और पर्चों की जाँच की।जाँच में सभी पर्चे सही पायेगे।उपजिलाधिकारी मलिहाबाद जय प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस प्रत्याशी ने दो सेट में पर्चे दाखिल किया हैं उनका एक पर्चा स्वतः अलग हो जायेगा।जिन सदस्यों के प्रमाणपत्र किसी कारणवश गुम हो गए है उनके अन्य पहचान पत्रों से मिलान कर मतदान कराया जायेगा।किसी को मतदान से वंचित नहीं किया जायेगा,8 मार्च को नाम वापसी होगी और 9 मार्च को मतदान होगा।उसके बाद वोटों की गिनती करा कर परिणाम घोषित किया जायेगा।

पंचदेव यादव की रिपोर्ट 


अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here