अनुष्का का यह रूप पहले कभी नहीं देखा होगा

0
185

join us-9918956492—————————————–
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म ‘परी’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. ये तो पहले ही साफ कर दिया गया है कि फिल्म टाइटल ‘परी’ से बिल्कुल उलट है. परी शब्द सुनते ही दिमाग में एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आती है लेकिन फिल्म के अभी तक के सामने आए पोस्टर्स और टीजर देखने के बाद ये तो सभी के सामने है कि फिल्म में परी जैसा कुछ भी नहीं है. फिल्म के नए टीजर को अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए सभी के साथ साझा किया है.

टीजर को ट्वीट करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा है. ‘ये बस एक रिमाइंडर है. ये कोई परियों की कहानी नहीं है.’ ये पहली बार नहीं है जब फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है बल्कि इससे पहले भी इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है. लेकिन नया टीजर पहले के टीडर के मुकाबले कहीं ज्यादा डरावना है. फिल्म के अभी तक सामने आए टीजर और पोस्टर को देखने के बाद कहा जा सकता है कि फिल्म में हॉरर और थ्रिलर की परफेक्ट रेसिपी का इस्तेमाल किया गया है.

ये फिल्म 2 मार्च को रिलीज होने वाली है. दर्शकों के लिए ये फिल्ल इसलिए भी खीस है क्योंकि शादी के बाद ये अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म है. फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है. फिल्म में अनुष्का के साथ परमब्रता चटर्जी, रजत कपूर और रीता बिहारी चक्रवर्ती ने भी नजर आने वाले हैं.

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा ‘फिल्लौरी’ और ‘NH10’ के बाद तीसरी फिल्म ‘परी’ को प्रोड्यूस कर रही हैं. पहले अनुष्‍का शर्मा की ये फिल्म 9 फरवरी को ही रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है. अब ये फिल्म होली के मौके पर रिलीज होने वाली है.

https://www.youtube.com/watch?v=PBLx74WM1t8


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here