अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने आंदोलन का किया एलान

0
234

लखनऊ।  अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर राजधनी लखनऊ के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौपा। जनपद के अधिकारीयों द्वारा प्रविधिको के अनावश्यक अनावश्यक स्थानांतरण कर स्थानांतरण नीति का मखौल उड़ाया। 

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज गाँधी प्रतिमा पर कृषि सेवा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राधा रमण मिश्र की अध्यक्षता में प्रांतीय पदाधिकारियों ने गाँधी प्रतिमा पर मल्यापर्ण कर अपनी प्रमुख मांगों को लेकर शान्तिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। 
 
प्रांतीय महामंत्री अम्बा प्रकाश ने बताया कि  प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत 18 जून को जिला मुख्यालयों और 12 जुलाई को मंडल मुख्यालयों पर प्रदर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा। आगे कहा कि 11 जून को प्रत्येक कार्यालय में काला फीता बांधकर विरोध करने और 24 अगस्त को कृषि भवन लखनऊ का घेराव कर मुख्यमंत्री के आवाश तक पद यात्रा कर उत्पीड़न एवं शोषण के विरोध में ज्ञापन सौपेंगे।   
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here