BRIJENDRA BAHADUR MAURYA
अदनान, अन्वय व नितांत बने चैंपियन,ला मार्टिनियर स्विमिंग चैंपियनशिप
लखनऊ। राजधानी के सबसे पुराने कॉलेज ला मार्टिनियर कॉलेज व सबसे प्राचीन स्विमिंग पूल में हुई स्विमिंग चैंपियनशिप में अदनान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ग की चैंपियनशिप जीत ली है। वहीं धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नौ में से आठ स्वर्ण व एक रजत पदक जीतकर अन्वय मिश्रा जूनियर वर्ग के चैंपियन बने। कोल्ट वर्ग में दक्ष व्यक्तिगत चैंपियन रहे।
चैंपियनशिप के आखिरी दिन जूनियर वर्ग में अन्वय मिश्रा ने दोनों स्वर्ण पर हाथ साफ किया। उन्होंने पहले 100 मीटर बटरफ्लाई में पहला स्थान हासिल किया। फिर 200 मीटर फ्रीस्टाइल में सबको पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण अपने नाम किया। बटर फ्लाई और फ्रीस्टाइल में दूसरे स्थान पर अपरध्वज रहे। वहीं सीनियर वर्ग में अदनान ने ब्रेस्ट स्ट्रोक के अलावा 200 मीटर फ्रीस्टाइल का स्वर्ण भी अपने नाम किया।
अंतिम दिन हुए इवेंट में अदनान, अन्वय के अलावा चिन्मय श्रीवास्तव, चैतन्य शुक्ला, दक्ष पाण्डेय ने भी स्वर्ण पदक जीते। इनके अलावा विशाल, अपरध्वज, मोबिन का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
https://www.youtube.com/watch?v=j3zpe5yTHd4&t=3s