
बैटरी का फूल जाना-
अगर आपके फोन की बैटरी फूल गई है तो उसे तुरंत बदलवा लें। वहीं अगर आपके फोन का बैक पैनल उभरा हुआ नजर आता है, तो उसका भी ध्यान रखें। इस स्थिति में बैटरी फटने की सम्भावना सबसे ज्यादा होती है। फूली हुई बैटरी के साथ किसी भी सूरत में छेड़छाड़ न करें, ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
फोन का गर्म होना-
अगर आपका फोन जरा सी देर में ही गर्म हो जाता है तो उसे तुरंत सर्विस सेंटर पर ले जाएं। रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि अधिक गर्म होने वाल स्मार्टफोन फटते हैं या फटने से पहले स्मार्टफोन ज्यादा हीट-अप होते हैं।
फोन को बार-बार गिरने से बचाएं-
फोन के बार-बार गिरने से भी बैटरी डैमेज होती है। ऐसे में फोन को बार-बार गिरने से बचाएं। वर्ना आपकी बैटरी कभी भी जल सकती है।
गर्म जगह पर फोन चार्ज ना करें-
फोन को हमेशा ऐसी जगह पर ही चार्ज करें जहां का तापमान ज्यादा गरम न हो। अक्सर ज्यादा धूप में भी फोन को रखने से वो हीट हो जाता है और फोन की पावर ऑफ हो जाती है। इसलिए फोन को चार्जिंग के समय सामान्य तापमान में रही रखें।
पानी में गिरने पर सही से ठीक करवाएं फोन-
अक्सर जब भी किसी का फोन पानी में गिर जाता है तो लोग घर पर ही उसे ठीक करने की कोशिश करने लग जाते हैं। जबकि बेहतर यही होता है की उसे सर्विस सेंटर में रिपेयर करा लिया जाए। फोन के पानी में जाने से बैटरी में शार्ट सर्किट हो सकता है।
https://www.youtube.com/watch?v=eBIyfSqbc0o