अगर आपका स्मार्टफोन भी हो रहा है हिट तो जरूर देखे यह खबर

0
161
join us-9918956492————————————————
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े—————————- 
पिछले कुछ वक्त से स्मार्टफोन ब्लास्ट होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में यूजर्स के मन में सवाल उठता है कि उनके पास जो फोन है, वो कितना सुरक्षित है और कैसे ये पता लगाया जाए कि उनका स्मार्टफोन फट सकता है या उसमें आग लग सकती है।आपके मन में उठ रहे इन्हीं सब सवालों के जवाब हम आपको बताने की कोशिश करेंगे

बैटरी का फूल जाना-

अगर आपके फोन की बैटरी फूल गई है तो उसे तुरंत बदलवा लें। वहीं अगर आपके फोन का बैक पैनल उभरा हुआ नजर आता है, तो उसका भी ध्यान रखें। इस स्थिति में बैटरी फटने की सम्भावना सबसे ज्यादा होती है। फूली हुई बैटरी के साथ किसी भी सूरत में छेड़छाड़ न करें, ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

फोन का गर्म होना-

अगर आपका फोन जरा सी देर में ही गर्म हो जाता है तो उसे तुरंत सर्विस सेंटर पर ले जाएं। रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि अधिक गर्म होने वाल स्मार्टफोन फटते हैं या फटने से पहले स्मार्टफोन ज्यादा हीट-अप होते हैं।

फोन को बार-बार गिरने से बचाएं-

फोन के बार-बार गिरने से भी बैटरी डैमेज होती है। ऐसे में फोन को बार-बार गिरने से बचाएं। वर्ना आपकी बैटरी कभी भी जल सकती है।

गर्म जगह पर फोन चार्ज ना करें-

फोन को हमेशा ऐसी जगह पर ही चार्ज करें जहां का तापमान ज्यादा गरम न हो। अक्सर ज्यादा धूप में भी फोन को रखने से वो हीट हो जाता है और फोन की पावर ऑफ हो जाती है। इसलिए फोन को चार्जिंग के समय सामान्य तापमान में रही रखें।

पानी में गिरने पर सही से ठीक करवाएं फोन-

अक्सर जब भी किसी का फोन पानी में गिर जाता है तो लोग घर पर ही उसे ठीक करने की कोशिश करने लग जाते हैं। जबकि बेहतर यही होता है की उसे सर्विस सेंटर में रिपेयर करा लिया जाए। फोन के पानी में जाने से बैटरी में शार्ट सर्किट हो सकता है।

https://www.youtube.com/watch?v=eBIyfSqbc0o


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here