मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ मतभेद की खबरों पर पूर्ण विराम लगाते हुये दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित कार्यक्रम में मंच साझा किया.
समाजवादी पार्टी (SP) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव को संकेत देते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी नौजवानों की पार्टी है. यह कभी बूढ़ी नहीं होगी. राजनीति के जानकारों का मानना है कि मुलायम ने यह कहकर स्पष्ट कर दिया है कि अब SP में अखिलेश युग ही चलेगा.
आपको बता दें कि SP की साइकल यात्रा के समापन के मौके पर रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए कार्यक्रम में अखिलेश के साथ मंच पर मुलायम भी पहुंचे. उन्होंने अखिलेश को आशीर्वाद दिया और भाई शिवपाल के मोर्चे के संरक्षक या राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के कयासों पर विराम लगा दिया. इसे शिवपाल के लिए करारा झटका माना जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि शिवपाल ने बीती 29 अगस्त को SPसे नाता तोड़ते हुए सेक्युलर मोर्चे का गठन कर अपने इरादे जता दिए थे. शिवपाल लगातार दावा कर रहे थे कि मुलायम का आशीर्वाद उनके साथ है.