अंग्रेजी छोड़ बाकी विषयों में शत प्रतिशत अंक लाने वाले शिवांश करेंगे गूगल या फेसबुक में नौकरी

0
227

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA……………………..
लखनऊ पब्लिक स्कूल ने आईसीएसई और आईएससी में मारी बाजी
अंग्रेजी छोड़ बाकी विषयों में शत प्रतिशत अंक लाने वाले शिवांश करेंगे गूगल या फेसबुक में नौकरी


रिजल्ट बहुत अच्छा रहा, अध्यापकों के वेतन में वृद्धि की जायेगी  : एस पी सिंह
लखनऊ । राजधानी में सोमवार को आसीएसई / आएससी का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गयी । विभिन्न स्कूलों ने रिजल्ट आते ही विद्यार्थियों और अभिभावकों को स्कूल परिसर में बुला कर सम्मानित किया । लखनऊ पब्लिक स्कूल की राजाजी पुरम ए ब्लाक स्थित शाखा में बधाई और एक दूसरे से गले मिल कर छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रदान की । विद्यालय के संस्थापक और प्रबन्धक एस पी सिंह ने बताया कि इस सत्र के आईएससी में स्कूल के 24 बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक, 83 बच्चों ने 90 तथा 164 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है । बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष आसीएसई में 25 बच्चों ने 95 प्रतिशत, 125 बच्चों ने 90 प्रतिशत और 288 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है । पूर्व एमएलसी सिंह ने बताया कि स्कूल की सहारा स्टेट ब्रांच के छात्र शिवांश अवस्थी ने गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन और कम्प्यूटर विज्ञान में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है, शिवांश को केवल अंग्रेजी में 81 प्रतिशत अंक मिले जिसकी स्कूल स्कूटनिंग करवायेगा क्योकिं शायद इसी वजह से वह इण्डिया टॉपर होने से रह गया । लखनऊ पब्लिक स्कूल के अध्यापकों की वेतन वृद्धि की घोषणा करते हुए एस पी सिंह ने कहा कि संस्थान सभी बच्चों और अभिभावकों को सम्मानित करेगा और बच्चों को रिजल्ट के साथ ही टीसी आदि मिल जायेगी ।
अंग्रेजी छोड़ कर बाकी विषयों में शत प्रतिशत नम्बर लाने वाले शिवांश अवस्थी योगी सरकार के फैन है और आईटी से बीटेक करने के बाद आईआईएम से एमबीए करने के बाद फेसबुक या गूगल में नौकरी करना चाहते है । रोजाना 9 से 10 धंटे पढ़ाई करने वाले शिवांश ने बाहर कोचिंग पढ़ने की जगह स्कूल की एक्सट्रा क्लासेज से ही पाठ्यक्रम पूरा किया है । शिवांश के पापा बैंक मैनेजर है और बड़े भाई बीटेक कर रहे है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here