हौसले की उड़ान : स्टैंड अप इंडिया के तहत दे रही हैं दूसरों को प्रशिक्षण के साथ रोजगार

0
168

अवधनामा ब्यूरो

गोरखपुर। भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के सपनों को आकार और रोज़गार देने के लिए स्टैंड अप इण्डिया के तहत भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से एक महिला ने नई इबारत लिख दी है।

https://youtu.be/Q2FtffxzCk8

शहर के कुड़ाघाट आवास विकास कालोनी में दो वर्ष पूर्व सावित्री शर्मा ने जब खुद का रोज़गार शुरू करने की ठानी तो किसी को यकीन नहीं था कि अपनी मेहनत और सरकार की मदद के बल पर अपने व्यवसाय को इतना बढ़ा आकार दे देंगी की तमाम लोग हुनरमंद और रोज़गार से जुड़ जाएंगे।।

https://youtu.be/COsOm6f84WA

आज आदित्य गारमेंट इंडस्ट्रीज़ से दर्जनों परिवार रोज़गार से जुड़े हुए हैं और तमाम हाथों को सावित्री शर्मा ने प्रशिक्षण देकर हुनरमंद भी बना दिया है जो अब अपना खुद का व्यवसाय कर रहे हैं। इनका कहना है कि वह चाहती हैं कि भारतीय महिलाएं अब आगे आएं और प्रशिक्षण प्राप्त करके खुद अपना रोज़गार शुरू करें । वर्तमान समय में इनकी छोटी सी फैक्ट्री में दर्जनों लोग कार्यरत हैं, जिसमें से 8 महिलाएं हैं इसके आलावा विनोद निषाद, नीलम त्रिपाठी, योगेंद्र कुमार, सुभाष, चंदा, विनोद व संगम जैसे युवा यहां पर प्रशिक्षण के साथ रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here