BRIJENDRA BAHADUR MAURYA
रोटरी क्लब ऑफ़ अलीगढ प्राइड के सौजन्य से जिला मलखान सिंह चिकित्सालय में भारतीय सशस्त्र सेना(आर्मी) के लिए महा रक्तदान शिविर का आयोजन , हिन्दू-मुस्लिम ने किया देश के लिए रक्तदान (चौ0आदिल सगीर)
अलीगढ़| देश के वीर जवानों के नाम किया रक्तदान ,जिला मलखान सिंह चिकित्सालय के वातानुकूलित सभागार में रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ,रोटेरियन विनय अस्थाना के नेतृत्व में महारक्तदान शिविर भारतीय सशस्त्र सेना के लिए आयोजित किया गया, हिन्दू मुस्लिम दोनों ने रक्तदान कर देश सेवा में भागीदारी की व् विभिन्न संस्थाओं ने सहयोग किया, दिल्ली के सैन्य हॉस्पिटल की टीम ने 286 यूनिट रक्त एकत्रित किया , रक्तदान करने पहुँचे वरिष्ठ पत्रकार व् लेखक चौधरी आदिल सगीर ने रक्तदान करने के बाद ए एन आई चैनल से कहा कि हमारे जवान सीमा पर दुश्मन से मुकाबला करते घायल हो जाते है रक्त की कमी से शहीद हो जाते है अगर इसी तरह से देश के नागरिक रक्त दान कर देशसेवा में भागीदारी देते रहे , तो हम युद्ध छेत्र में लोहा लेते अपने घायल जवानों को बचा सकते है यह देश सेवा में अति आवयशक है हम अपने देश के लिए खून तो क्या जान भी दे सकते है भारतीय सशस्त्र सेना के अधिकारियों ने कहा चौधरी आदिल सगीर के जज्बे को सलाम करते है