हम सिर्फ पुतले ही नहीं लटकाते. लोग पद्मावती का विरोध कर रहे हैं, हम खुद को खत्म कर रहे हैं.’

0
167
join us-9918956492——————————-
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े ——-
राजस्थान में पद्मावती का विरोध खूनी हो गया है. जयपुर स्थित नाहरगढ़ के किले से एक युवक की लाश लटकती मिली है. लाश के पास एक पत्थर पर एक मैसेज भी लिखा मिला है. जिसमें कहा गया है कि ‘हम सिर्फ पुतले ही नहीं लटकाते. लोग पद्मावती का विरोध कर रहे हैं, हम खुद को खत्म कर रहे हैं.’

करणी सेना के नेता गोविंद सिंह ने कहा लोगों में फिल्म पद्मावती को लेकर काफी विरोध है. लोगों की भावना इसके खिलाफ है. हालांकि उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके विरोध करें और खुद को सुरक्षित रखें.

शव मिलने की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीमें पहुंच गई हैं. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने हत्या का शक जताया है. बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का पूरे देश में विरोध हो रहा है.

मरने वाले शख्स का नाम चेतन कुमार बताया जा रहा है. वह जयपुर का रहने वाला है. उसकी उम्र 22- 23 साल है. उसकी जेब से एक मुंबई ट्रेन का टिकट मिला है. 

https://www.youtube.com/watch?v=ZPQde_k8FYA&t=12s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here