जौनपुर में सपा से पारस नाथ यादव सातवी बार चुने गये
जौनपुर ,11 मार्च । मोदी लहर में जहां बड़े बड़े दिग्गज धराशाई हो गये वहीं जौनपुर जिले के तीन विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री पारस नाथ यादव सातवीं बार, शैलेन्द्र यादव ललई व जगदीश सोनकर चैथी बार विधायक चुने गये है। भाजपा की तीन बार विधायक रहीं सीमा द्विवेदी, कांग्रेस के विधायक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता नदीम जावेद के साथ ही समाजवादी पार्टी के तीन और विधायक क्रमशः ओम प्रकाश दुबे बाबा, शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी व श्रद्धा यादव चुनाव हार गयी। जिले की नौ विधान सभा क्षेत्रों में 6 विधायक पहली बार चुने गये है। जबकि तीन विधायक अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। वर्ष 2012 में जिले की 9 में से 7 सीटे समाजवादी पार्टी, कांग्रेस व भाजपा को एक एक सीटे मिली थी। इस बार के चुनाव में 9 में से भाजपा को चार, अपना दल भाजपा गठबन्धन को एक, समाजवादी पार्टी को ती तथा बहुजन समाज पार्टी को एक सीट मिली है। गौरतलब हो कि बसपा को वर्ष 2012 में जिले से एक भी सीट नहीं मिली थी इस बार वह एक सीट जीतकर अपना खाता खोल लिया।
Also read