मुंबई : भाजपा के द्वारा सरकार बनाने से इंकार के बाद शिवसेना को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने दावत दी है। इसके बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज़ हो गयी है सरकार बनाने के दावत के बाद शिवसेना विधायकों की बैठक के लिए आदित्य ठाकरे ने सभी को मातोश्री में बुलाया और विचार विमर्श किया है। शरद पावर पहले ही शिवसेना को समर्थन देने के लिए कह चुके हैं और कांग्रेस ने भी रज़ामंदी ज़ाहिर की है समझा जा रहा हिअ भाजपा को किसी भी तरह सरकार बनाने से रोकने के लिए एन सी पी के ससाथ कांग्रेस शिवसेना को समर्थन देने को राज़ी है। हालाँकि एन सी पी के नेता मलिक ने कहा की शिवसेना के सरकार बनाने में अगर कोई मदद मांगी जाती है तो पार्टी विचार करेगी शिवसेना को कल शाम 7 .30 बजे तक सरकार बनाने का दावा करने का समय दिया है
Also read