शिल्पा ने इस अंदाज में कहा फैंस को शुक्रिया

0
156
JOIN US-9918956492—————————————————-
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े———————————– 
बिग बॉस-11 का खिताब शिल्पा शिंदे ने अपने नाम कर लिया है. इस सीजन में शिल्पा-विकास की तकरार हाईलाइट में रही. जीत के बाद शिल्पा ने आज तक को दिए इंटरव्यू में भी पुराने विवाद पर रोशनी डाली. चलिए जानते हैं शिल्पा ने क्या कहा…

विकास के साथ दोस्ती पर शिल्पा ने कहा कि हम ना दोस्त हैं ना दुश्मन है. विकास गुप्ता बुरे इंसान नहीं हैं अच्छे इंसान हैं. विकास और मेरे बीच सब कुछ ठीक है. लेकिन हम दोनों दोस्त नहीं है. शिल्पा ने कहा कि जिस पॉजिशन पर विकास थे उन्हें कुछ फैसले लेने पड़े. कुछ चीजें उनके पास गलत तरीके से आईं. दुश्मनी से अब हमारा रिश्ता नॉर्मल हो गया है.

शिल्पा शिंदे ने कहा कि बिग बॉस के बाद अब उनका आधा समय फैंस का शुक्रिया अदा करने में जाएगा. फिर मैं होलीडे पर जाऊंगी. मैंने बहुत काम किया है बिग बॉस के घर में.

हिना खान के साथ शो में उनकी केमिस्ट्री दोस्ती-दुश्मनी भरी रही. शिल्पा ने कहा, हिना से मुझे कोई दिक्कत नहीं रहीं. लेकिन घर में अंदर काफी कुछ हो जाता है. काफी लोगों ने मुझे कहा कि हिना काफी डेंजर हैं. ऐसा भी हो सकता है कि उनकी वजह से मेरा गेम स्ट्रॉन्ग हुआ.

शिल्पा ने पुराने विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने सीरियल नहीं छोड़ा था. मेरी चीज बनने के बाद मुझसे छीन ली गई. मैं ऐसी नहीं हूं. मुझपर बहुत सारे इल्जाम लगाए गए. आप प्यार से मुझसे कुछ भी करा सकते हैं. जिद्दीपने से कुछ काम नहीं होता. मैं बिग बॉस के घर में काफी रियल रही.

शिल्पा शिंदे ने इस जीत के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि मुझे पता चला कि टीवी इंडस्ट्री से कोई मुझे सपोर्ट नहीं कर रहा था. मेरे समर्थन में फैंस और टेक्नीशियन खड़े रहे. सभी का धन्यवाद.

https://www.youtube.com/watch?v=VRpNjJlLTY0&t=110s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here